भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में रक्त की भारी कमी है, ऐसे में रेडक्रॉस सोसायटी ने लोगों से रक्तदान करने के अपील की है. रक्तदान करने के लिये रेडक्रॉस ब्लड बैंक में आने और वापस जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा दी जाएगी. ब्लड बैंक पर सुरक्षित रक्तदान के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए रेडक्रॉस के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने रेडक्रॉस ब्लड बैंक का टेलीफोन नम्बर जारी किया है. जिस पर कोई भी रक्तदाता 0755-2550346 नम्बर पर एक कॉल करके एम्बुलेंस को बुला सकता है, बिना किसी डर के आकर रक्तदान कर सकता है. रेडक्रॉस मध्य प्रदेश ने पिछले वर्ष लॉकडाउन में रक्तदान महादान अभियान की शुरुआत की थी.
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है और वर्तमान परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता और अधिक है ब्लड बैंकों में घटते रक्त यूनिट से इस कठिन समय में जीवन के लिए लड़ना और मुश्किल भरा हो सकता है.
रेडक्रॉस सोसायटी: समापन कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने अपील की है कि इस संकट के समय प्रदेश को एक बार फिर रक्तदाताओं की जरूरत है. रेडक्रॉस में सभी सम्मानित रक्तदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. रक्तदान का नेक काम करने वालों को रेडक्रॉस सोसाइटी कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेगी. रेडक्रॉस ने सभी रक्तदाताओं को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है. ब्लड बैंक में भी सभी सावधानियों और सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देकर देश और समाज की सेवा करें.