भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर में अपने दो बच्चों के साथ रहने वाली एक महिला ने पुलिस में अपने परिचित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि लगभग दो साल से उसका परिचित शरीरिक शोषण कर रहा है और जब शादी करने की बात आई तो वह उसे धमकाते हुए इनकार करके भाग गया. उसके बेटे का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया है. इस घटना की जानकारी महिला के मकानमालिक को भी है. महिला आरोपी के डर से शिकायत नहीं कर रही थी पर मकानमालिक के कहने पर उसने थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शरू कर दी है.
आरोपी मुंहबोले भाई का दोस्त : संत हिरदाराम नगर के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला एक निजी अस्पताल में काम करती है. वह लगभग 20 साल से अपने पति से अलग बच्चों के साथ रहती है. महिला का एक परिचित है, जिसे वह काफी सालों से राखी बाध रही है. उसका दोस्त समीर खान भी एक निजी अस्पताल में सुपरवाइजर का काम करता है. वह भी अक्सर उसके साथ उससे मिलने आता था. इस कारण महिला की पहचान समीर खान से हो गई. उसके बाद समीर खान ने 2021 में संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में एक मकान किराए पर लिया और महिला को वहां मिलने के लिए बुलाया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शादी का झांसा देकर शोषण : जब महिला समीर से मिलने पहुंची तो उसने उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है. इस पर महिला ने उसकी बात को अनसुना कर दिया और वहां से जाने लगी. इस पर समीर खान ने जबरदस्ती महिला के साथ संबंध बनाए. जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने कहा कि तुम्हारा ध्यान रखने वाला कोई नहीं है. वह जल्द ही तुमसे शादी कर लेगा. यह बात हम दोनों के बीच में ही रहनी चाहिए. इसके बाद समीर खान लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. पिछले दिनों महिला ने जब समीर खान पर शादी के लिए ज्यादा दबाव बनाया तो वह गायब हो गया. महिला की शिकायत पर समीर खान के खिलाफ धारा 376 धारा 376( 2) एन धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.