भोपाल। राजधानी भोपाल में धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों की अब खैर नहीं है. भोपाल पुलिस ऐसी सभी चिटफंड कंपनियों की फेहरिस्त तैयार कर रही है, जिन्होंने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. इसके अलावा कैंप लगाकर भी हर मंगलवार चिटफंड कंपनियों से जुड़ी शिकायतों को सुना जा रहा है और तत्काल इन शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है. भोपाल एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि सभी थानों और सभी अधिकारियों को चिटफंड कंपनी से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
भोपाल में चिटफंड कंपनियों के धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने ऐसी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर अब हर मंगलवार थाना स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में खास तौर पर चिटफंड कंपनियों से जुड़ी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है. पिछले मंगलवार पुलिस के पास चिटफंड कंपनियों की ऐसी दर्जनों शिकायतें पहुंची हैं. इसके अलावा पुलिस सभी थानों में ऐसी शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है.
भोपाल एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि चिटफंड कंपनियों को लेकर आम नागरिक किसी भी थाने या किसी भी अधिकारी के पास पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. आमजन की शिकायतों पर ऐसी कंपनियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि अगर इन मामलों में विशेष टीम का गठन करने की जरूरत पड़ेगी तो विशेष टीम भी गठित की जाएगी, फिलहाल थानों की टीम और रेगुलर स्ट्रक्चर ही इसके लिए काफी है.