ETV Bharat / state

Bhopal परिजनों से नाराज होकर घर से गायब हुई मूकबधिर बच्ची को पुलिस ने 1 घंटे में किया रेस्क्यू

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मूकबधिर बालिका आधी रात को घर से बगैर बताए गायब हो गई. परिजनों को पता चला तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे. रात्रिगश्त में लगे थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस की टीम बनाकर बालिका की तलाश में लगाया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किशोरी को सकुशल (Bhopal Police rescues deaf girl) तलाशकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि वह घरवालों से नाराज हो गई थी.

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 3:49 PM IST

Bhopal Police rescues deaf girl
मूकबधिर बच्ची को पुलिस ने 1 घंटे में किया रेस्क्यू

भोपाल। कोलार थाना के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि 47 वर्षीय आटो चालक रात करीब एक बजे थाने पहुंचे और बताया कि उनकी 13 साल की मूकबिधर बालिका करीब आधा घंटे पहले घर से बगैर बताए कहीं चली गई है. टीआई पटेल ने तत्काल रात्रि गश्त में लगे एएसआई बालबिहारी, हेड कांस्टेबल रामहेत मीणा, राकेश मीणा के साथ ही आरक्षक भारत और अजय झारिया को बालिका की तलाश में रवाना किया.

Bhopal Child Line भोपाल में शेल्टर होम से प्रताड़ित 10 साल की बच्ची चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले

मोबाइल की लोकेशन से मिली : बच्ची अपने पिता का फोन लेकर घर से निकली थी. इसलिए मोबाइल की लोकेशन भी निकाली गई. बच्ची की तलाश करते हुए पुलिस टीम डी-मार्ट स्थित राजवेद कॉलोनी के पास पहुंची तो बालिका अकेली बैठी हुई मिल गई. जिसे परिजनों ने पहचान लिया. बालिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा हैं. दोनों ही बेटियां मूकबधिर हैं. छोटी बेटी पिछले दो-तीन दिनों से गांव चलने के लिए जिद कर रही थी लेकिन उन्होंने कुछ दिन बाद चलने का बोला था. इसी बात से नाराज होकर वह रात को घर से चली गई.

भोपाल। कोलार थाना के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि 47 वर्षीय आटो चालक रात करीब एक बजे थाने पहुंचे और बताया कि उनकी 13 साल की मूकबिधर बालिका करीब आधा घंटे पहले घर से बगैर बताए कहीं चली गई है. टीआई पटेल ने तत्काल रात्रि गश्त में लगे एएसआई बालबिहारी, हेड कांस्टेबल रामहेत मीणा, राकेश मीणा के साथ ही आरक्षक भारत और अजय झारिया को बालिका की तलाश में रवाना किया.

Bhopal Child Line भोपाल में शेल्टर होम से प्रताड़ित 10 साल की बच्ची चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले

मोबाइल की लोकेशन से मिली : बच्ची अपने पिता का फोन लेकर घर से निकली थी. इसलिए मोबाइल की लोकेशन भी निकाली गई. बच्ची की तलाश करते हुए पुलिस टीम डी-मार्ट स्थित राजवेद कॉलोनी के पास पहुंची तो बालिका अकेली बैठी हुई मिल गई. जिसे परिजनों ने पहचान लिया. बालिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा हैं. दोनों ही बेटियां मूकबधिर हैं. छोटी बेटी पिछले दो-तीन दिनों से गांव चलने के लिए जिद कर रही थी लेकिन उन्होंने कुछ दिन बाद चलने का बोला था. इसी बात से नाराज होकर वह रात को घर से चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.