भोपाल। कोलार थाना के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि 47 वर्षीय आटो चालक रात करीब एक बजे थाने पहुंचे और बताया कि उनकी 13 साल की मूकबिधर बालिका करीब आधा घंटे पहले घर से बगैर बताए कहीं चली गई है. टीआई पटेल ने तत्काल रात्रि गश्त में लगे एएसआई बालबिहारी, हेड कांस्टेबल रामहेत मीणा, राकेश मीणा के साथ ही आरक्षक भारत और अजय झारिया को बालिका की तलाश में रवाना किया.
Bhopal Child Line भोपाल में शेल्टर होम से प्रताड़ित 10 साल की बच्ची चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले
मोबाइल की लोकेशन से मिली : बच्ची अपने पिता का फोन लेकर घर से निकली थी. इसलिए मोबाइल की लोकेशन भी निकाली गई. बच्ची की तलाश करते हुए पुलिस टीम डी-मार्ट स्थित राजवेद कॉलोनी के पास पहुंची तो बालिका अकेली बैठी हुई मिल गई. जिसे परिजनों ने पहचान लिया. बालिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा हैं. दोनों ही बेटियां मूकबधिर हैं. छोटी बेटी पिछले दो-तीन दिनों से गांव चलने के लिए जिद कर रही थी लेकिन उन्होंने कुछ दिन बाद चलने का बोला था. इसी बात से नाराज होकर वह रात को घर से चली गई.