ग्वालियर: लगता है कि ग्वालियर शहर और जिले में बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है. आए दिन शहर में फायरिंग और जनलेवा हमले की वारदात हो रही है. अब ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में रविवार रात फायरिंग हुई. हमलावर ने आदिवासी मां-बेटी को गोली मार दी. इस वारदात में युवती गंभीर रूप से घायल है, जबकि मां की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मां-बेटी घर के बाहर सो रही थीं, तभी मारी गोली
गोली मारने की घटना उस समय हुई, जब मां-बेटी घर के बाहर चारपाई पर सो रही थीं. सीने और सिर में गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई. युवती को सीने में गोली लगने के बाद ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. युवती के रिश्तेदार प्रेम सिंह के मुताबिक "विष्णु शर्मा नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां-बेटी पर हमला किया है." वहीं. बताया जाता है कि विष्णु के साथ युवती लिव-इन रिलेशन में साथ रहती थी.
- डबरा में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का कनाडा कनेक्शन, मर्डर के बाद पंजाब भागे थे शूटर
- राजगढ़ में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने किए दना-दन फायर
युवती ने आरोपी के साथ रहने से इनकार किया
कुछ दिन पहले विष्णु ने अपनी प्रेमिका की मां के झोपड़े में आग लगा दी. इसके बाद युवती ने विष्णु के साथ रहने से इनकार कर दिया. इससे गुस्साए विष्णु शर्मा ने रविवार रात मां-बेटी पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में एएसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमान का कहना है "मौके पर पुलिस बल मौजूद है. फॉरेंसिक टीम को भी रवाना किया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं." एएसएपी निरंजन शर्मा ने बताया "पहले युवती विष्णु के साथ रहती थी. कुछ दिन पहले वह अलग हो गई. इसके बाद विष्णु ने घर पर आकर मां-बेटी को गोली मारी."