ETV Bharat / state

राजधानी में 1200 जगहों पर होगा होलिका दहन, 50 जगहों पर शबे बारात की तैयारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी - bhopal police officers meeting

राजधानी भोपाल में आने वाले दिनों में होली धुलेंडी और शबेबारात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा कमिश्नर कार्यालय में चल समारोह आयोजकों और शहर के नागरिकों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

bhopal police officers meeting
भोपाल पुलिस अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 3:59 PM IST

सचिन अतुलकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल

भोपाल। राजधानी में होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर सुरक्षा समिति व शहर के गणमान्य नागरिकों व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. त्योहारों को लेकर शांति व सुरक्षा के साथ मनाने की तैयारियों की चर्चा की गई. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि होली के अलावा शबेबारात का त्यौहार आयोजित होना है. इसको लेकर आयोजन समितियों के साथ बैठक हुई है.

पुलिस बल की तैयारी: भोपाल शहर में लगभग 1200 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर होलिका दहन होना है. कहां कितना पुलिस बल रहेगा इसकी तैयारी कर ली गई है. इसके अलावा शबेबारात के आयोजन को देखते हुए शहर के कब्रिस्तानों को चिन्हित कर लिया गया है. वहां पर पुलिस व्यवस्था किस तरह रहेगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. जहां जहां दोनों त्यौहार एक साथ बनाए जाएंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था को थाने के अनुरूप तय कर लिया गया है. जो भी संवेदनशील जगह है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल दिया जा रहा है.

MUST READ: होली से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

हर स्थिति से निपटने को तैयार: इसके अलावा ऐसे स्थानों पर जहां पर संवेदनशील स्थिति बनती है उन स्थानों पर आयोजकों एवं शांति समिति के सदस्यों को तैनात रहने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वह स्वयं भी निर्णय लें. होलिका दहन को लेकर जिन 1200 स्थानों को चिन्हित किया है. उसमें कुछ बड़े स्थान है. कुछ छोटे स्थान हैं. इसके अलावा शबेबारात को लेकर लगभग 50 स्थानों को चिन्हित किया गया है. होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं होगी. पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि त्यौहार के समय के अलावा भी रात के समय राजधानी भोपाल में थाना स्तर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नगरीय पुलिस ने अभियान चला रखा है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

सचिन अतुलकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल

भोपाल। राजधानी में होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर सुरक्षा समिति व शहर के गणमान्य नागरिकों व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. त्योहारों को लेकर शांति व सुरक्षा के साथ मनाने की तैयारियों की चर्चा की गई. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि होली के अलावा शबेबारात का त्यौहार आयोजित होना है. इसको लेकर आयोजन समितियों के साथ बैठक हुई है.

पुलिस बल की तैयारी: भोपाल शहर में लगभग 1200 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर होलिका दहन होना है. कहां कितना पुलिस बल रहेगा इसकी तैयारी कर ली गई है. इसके अलावा शबेबारात के आयोजन को देखते हुए शहर के कब्रिस्तानों को चिन्हित कर लिया गया है. वहां पर पुलिस व्यवस्था किस तरह रहेगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. जहां जहां दोनों त्यौहार एक साथ बनाए जाएंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था को थाने के अनुरूप तय कर लिया गया है. जो भी संवेदनशील जगह है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल दिया जा रहा है.

MUST READ: होली से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

हर स्थिति से निपटने को तैयार: इसके अलावा ऐसे स्थानों पर जहां पर संवेदनशील स्थिति बनती है उन स्थानों पर आयोजकों एवं शांति समिति के सदस्यों को तैनात रहने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वह स्वयं भी निर्णय लें. होलिका दहन को लेकर जिन 1200 स्थानों को चिन्हित किया है. उसमें कुछ बड़े स्थान है. कुछ छोटे स्थान हैं. इसके अलावा शबेबारात को लेकर लगभग 50 स्थानों को चिन्हित किया गया है. होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं होगी. पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि त्यौहार के समय के अलावा भी रात के समय राजधानी भोपाल में थाना स्तर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नगरीय पुलिस ने अभियान चला रखा है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.