भोपाल। राजधानी भोपाल की पिपलानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीन ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नशे में प्रयोग होने वाले प्रतिबंधित मादक पदार्थ 100 LSD के स्टेम्प, 100 नग XTC/MDMA के टैबलेट, 5 ग्राम एमडी जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 7-10 लाख रूपये बताई जा रही है.
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है. जिससे आरोपी के अन्य साथियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. पिपलानी पुलिस की इस कार्रवाई पर उप पुलिस महानिरीक्षक ने 20 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है.
इस तरह करते थे सप्लाई
आरोपी प्रखर सिंह मादक पदार्थ का प्रमुख सप्लायर है. जो मेकेनिकल इंजीनियर है. वह इंटरनेट कैफे पर जाकर डार्कनेट को एक्सिस करता था. वहां के वेबसाइट से मादक पदार्थ आर्डर करता था. आर्डर करने के लिए वह सिंगल टाईम यूज ई-मेल एड्रेसेस बनाता था. उस पर एन्क्रिप्टेड मैसेजेस द्वारा बेचने वाले से सम्पर्क स्थापित करता था. इसके लिये वह करेंसी बदलकर डॉलर और बिटक्वाइन के माध्यम से पैसा ऑनलाइन भुगतान करता था.
आर्डर किये गये मादक पदार्थ को डिलेवरी करने वाला किसी सुनसान जगह पर रखकर एन्क्रिप्टेड मैसेज से मेल से डिलेवरी स्थान की जानकारी दी जाती थी. आरोपी उस स्थान से मादक पदार्थ उठाकर आरोपी प्रखर सिंह अपने साथी ऋत्विक कौशल और आयुष मनवानी के जरिए रेव पार्टियां, कॉलेज के छात्रों तक पहुंचाते थे. बता दें आरोपियों के पास से LSD, XTC/MDMA नामक दोनों मादक पदार्थ भोपाल में पहली बार जप्त हुआ है.