ETV Bharat / state

दुकानदारों से हफ्ता वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Used to collect weeks from shopkeepers

भोपाल की तलैया थाना पुलिस ने दुकानों से हफ्ता वसूली करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

concept photo
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:04 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन में ढील के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. राजधानी भोपाल की तलैया थाना पुलिस ने दुकानों से हफ्ता वसूली करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

हफ्ता वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक किराना स्टोर संचालक से हफ्ता वसूली के तहत उससे पैसे ऐंठ लिए थे. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ तलैया थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भोपाल के इस्लामपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिरफ्तारी के वक्त छुरा बरामद

जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसके पास से पुलिस ने एक छुरा भी बरामद किया है, जिसे आरोपी वारदात के वक्त इस्तेमाल करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने छह महीने पहले भोपाल के पीपलेश्वर मंदिर से सात से आठ हजार रुपये चुराया था. जिसमें आरोपी से कुछ पैसे खर्च हो गए और बाकी के 3500 रुपये पुलिस ने बदमाश कर लिया है.

12 से ज्यादा दर्ज हैं मामले

आरोपी पर 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस ने बताया कि ये आरोपी बालिग होने से पहले ही शहर में छोटे-मोटे अपराधों को अंजाम दे रहा था. इस पर इलाके में रंगदारी मांगने के आरोप भी लगे हैं. आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस इसके अन्य साथियों को तलाश रही है, जो वारदात में इसका साथ दिया करते थे.

भोपाल। लॉकडाउन में ढील के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. राजधानी भोपाल की तलैया थाना पुलिस ने दुकानों से हफ्ता वसूली करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

हफ्ता वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक किराना स्टोर संचालक से हफ्ता वसूली के तहत उससे पैसे ऐंठ लिए थे. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ तलैया थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भोपाल के इस्लामपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिरफ्तारी के वक्त छुरा बरामद

जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसके पास से पुलिस ने एक छुरा भी बरामद किया है, जिसे आरोपी वारदात के वक्त इस्तेमाल करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने छह महीने पहले भोपाल के पीपलेश्वर मंदिर से सात से आठ हजार रुपये चुराया था. जिसमें आरोपी से कुछ पैसे खर्च हो गए और बाकी के 3500 रुपये पुलिस ने बदमाश कर लिया है.

12 से ज्यादा दर्ज हैं मामले

आरोपी पर 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस ने बताया कि ये आरोपी बालिग होने से पहले ही शहर में छोटे-मोटे अपराधों को अंजाम दे रहा था. इस पर इलाके में रंगदारी मांगने के आरोप भी लगे हैं. आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस इसके अन्य साथियों को तलाश रही है, जो वारदात में इसका साथ दिया करते थे.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.