भोपाल। राजधानी की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किसी को वाहन चोरी के मामले में तो किसी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं फोन लूट के मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निगरानी बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में किसी के पास से पुलिस ने फोन जब्त तो किसी के पास से मशरूका भी बरामद किया है. तलैया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी वारदात को अंजाम देने की बहाने से घूम रहा है. उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा. वहीं दूसरा मामला राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर का है जहां पर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 5 बाइक बरामद की गई हैं.
पुलिस का कहना है कि इन दिनों उन्हें व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से बाइक चोरों को पकड़ने में सहायता मिल रही है. वहीं हनुमानगंज पुलिस ने भी एक निगरानी शुदा बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने धारदार चाकू के साथ स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी ने ये स्कूटी राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र से चुराई थी इसको लेकर पुलिस को सूचना मिली थी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 54 लीटर देसी शराब जब्त की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिया के पास एक युवक अवैध रूप से शराब लेकर खड़ा हुआ है, उसी दौरान उसे दबोचा गया और उसके पास से 54 लीटर शराब जब्त की गई है. बता दें, इस तरह की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे भोपाल संभाग में की जा रही हैं और ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.