ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग मामलों में कई आरोपियों को किया गिरफ्तार - Many accused caught in Bhopal

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे भोपाल संभाग में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त और अवैध काम करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

Bhopal
Bhopal
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:21 PM IST

भोपाल। राजधानी की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किसी को वाहन चोरी के मामले में तो किसी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं फोन लूट के मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निगरानी बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है.

Bhopal
हनुमानगंज पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में किसी के पास से पुलिस ने फोन जब्त तो किसी के पास से मशरूका भी बरामद किया है. तलैया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी वारदात को अंजाम देने की बहाने से घूम रहा है. उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा. वहीं दूसरा मामला राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर का है जहां पर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 5 बाइक बरामद की गई हैं.

Bhopal
अयोध्या नगर पुलिस द्वार पकड़े गए आरोपी

पुलिस का कहना है कि इन दिनों उन्हें व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से बाइक चोरों को पकड़ने में सहायता मिल रही है. वहीं हनुमानगंज पुलिस ने भी एक निगरानी शुदा बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने धारदार चाकू के साथ स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी ने ये स्कूटी राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र से चुराई थी इसको लेकर पुलिस को सूचना मिली थी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 54 लीटर देसी शराब जब्त की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिया के पास एक युवक अवैध रूप से शराब लेकर खड़ा हुआ है, उसी दौरान उसे दबोचा गया और उसके पास से 54 लीटर शराब जब्त की गई है. बता दें, इस तरह की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे भोपाल संभाग में की जा रही हैं और ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

भोपाल। राजधानी की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किसी को वाहन चोरी के मामले में तो किसी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं फोन लूट के मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निगरानी बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है.

Bhopal
हनुमानगंज पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में किसी के पास से पुलिस ने फोन जब्त तो किसी के पास से मशरूका भी बरामद किया है. तलैया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी वारदात को अंजाम देने की बहाने से घूम रहा है. उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा. वहीं दूसरा मामला राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर का है जहां पर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 5 बाइक बरामद की गई हैं.

Bhopal
अयोध्या नगर पुलिस द्वार पकड़े गए आरोपी

पुलिस का कहना है कि इन दिनों उन्हें व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से बाइक चोरों को पकड़ने में सहायता मिल रही है. वहीं हनुमानगंज पुलिस ने भी एक निगरानी शुदा बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने धारदार चाकू के साथ स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी ने ये स्कूटी राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र से चुराई थी इसको लेकर पुलिस को सूचना मिली थी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 54 लीटर देसी शराब जब्त की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिया के पास एक युवक अवैध रूप से शराब लेकर खड़ा हुआ है, उसी दौरान उसे दबोचा गया और उसके पास से 54 लीटर शराब जब्त की गई है. बता दें, इस तरह की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे भोपाल संभाग में की जा रही हैं और ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.