भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अरेरा कॉलोनी में एक डॉक्टर के घर पर कार्य कर रहे पीएसओ और गार्ड के बीच आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. इस पर पीएसओ ने बीती रात्रि गार्ड के बेटे पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उसके कनपटी पर गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
ड्यूटी करने को लेकर हुआ था झगड़ा
अरेरा कॉलोनी वासी डॉक्टर सुनील कपूर के गेट पर गोली चलने की घटना घटित हुई. जहां गनमैन मुन्ना लाल बघेल और पीएसओ शेर सिंह नौकरी करते हैं और गनमैन मुन्नालाल और पीएसओ शेर सिंह के बीच बीते दिनों से ड्यूटी करने की बात को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. यह बात मुन्ना लाल बघेल अपने बेटे राजेश सिंह बघेल को बताई. वहीं राजेश बघेल अपने पिता मुन्नालाल को खाना देने अरेरा कॉलोनी डॉक्टर सुनील कपूर के बंगले पर गया तभी गेट पर खड़े पीएसओ और राजेश बघेल में गाली गलोज शुरू हो गई. जिसमें पीएसओ सिरसी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राजेश बघेल को जान से मारने की नियत से गोली मारी जो, राजेश बघेल के बाय जबड़े के नीचे लगी.
उपचार के लिए भेजा गया हमीदिया अस्पताल
राजेश बघेल को गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद राजा जी भगवान को तत्काल हमीदिया अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया और जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में उपयोग की गई लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली है.
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में अगवा करने का मामला आया सामने
राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत किलर से रकम उठने के बाद सुपारी देने वाले को ही अगवा करने का मामला सामने आया है. कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि भतीजे ने बदला लेने की नीयत से दो भाड़े के किलर हायर कर चाचा के हाथ पैर तोड़ने की सुपारी दे डाली. बाद में सुपारी किलर ने मिलीभगत कर सुपारी देने वाले को अगवा कर लिया. इस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.