भोपाल। कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है वहीं तीसरे चरण में प्रशासन ने ग्रीन जोन, और ऑरेंज जोन में कई दुकानों को खोलनें की अनुमति दे दी थी जिसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं. मध्यप्रदेश के जो जिले ग्रीन जोन, और ऑरेंज हैं वहां शराब की दुकानों को खोल दिया गया है, और लोगों की भीड़ भी वहां देखनें को मिल रही है वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे रेड जोन में ही रखा गया है और शराब की दुकानें बंद हैं.
जिसके चलते राजधानी भोपाल में लगातार शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, जहां नकली शराब का व्यवसाय चल रहा है तो वहीं शराब तस्करी भी जोरों से चल रही है. शराब तस्कर लगातार अन्य जिलों से शराब लाकर भोपाल में तस्करी कर रहे हैं, इसी कड़ी में पुलिस भी लगातार शराब तस्करों पर अपना शिकंजा कसी हुई है और कार्रवाई कर रही है.
बीती रात पुलिस ने शहर में दो शराब तस्करी के मामले की कार्रवाई को अंजाम दिया है और तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 50 देसी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो टू व्हीलर से तीन लोग सीहोर से देसी शराब ला रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है साथ ही उनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है, अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों के नाम आकाश, सुनील और सचिन बताए हैं इन तीनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.