ETV Bharat / state

भोपाल में 21 लाख 40 हजार मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा-व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : May 11, 2019, 1:42 PM IST

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए भोपाल पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली हैं. प्रशासन ने हर पोलिंग बूथ पर पानी, छांव, पंखे और दिव्यांग मतदाताओं के पहुंचने की व्यवस्था निःशुल्क की है.

पुलिस अधिकारी

भोपाल। देश के छठवें और प्रदेश के तीसरे चरण का मतदान 12 मई को होगा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रदेश और राजधानी पुलिस ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं.


जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाडे ने बताया कि भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चुनाव की सारी तैयारियां कर ली गई हैं. तेज गर्मी से बचने के लिए हर मतदान केंद्र पर छांव की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र पर मतदाता को 11 पहचान पत्र में से किसी एक को लेकर आना जरूरी होगा. हर तरह का राजनीतिक प्रचार-प्रसार अब पूरी तरह से बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया होने तक भोपाल संसदीय क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. हालांकि प्रत्याशी डेर टू डोर जाकर वोट मांग सकते हैं.

मतदान के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम


भोपाल में धारा 144 रहेगी लागू
धारा 144 में एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोगों को इकठ्ठे नहीं होने दिया जाएगा. 19 मई तक एग्जिट पोल किसी भी रूप में नहीं दिखाया जा सकेगा. ना ही किसी भी तरह से प्रकाशित किया जा सकेगा. हर जगह माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाता की मदद के लिए निर्वाचन आयोग ने ओला-कैब की मदद से उन्हें मतदान केंद्र तक लाने की निशुल्क व्यवस्था की है.


वाहनों में लगाया गया जीपीएस डिवाइस
ईवीएम की ट्रैकिंग के लिए 703 वाहनों पर जीपीएस डिवाइस लगाया गया है. सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर भी धारा 144 लागू रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 करोड़ 56 लाख राशि की अब तक जब्ती की गई है. 5 सौ से ज्यादा प्रकरण आचार संहिता उल्लंघन के अब तक दर्ज किए जा चुके हैं. चुनावी प्रक्रिया के लिए 227 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.


21 लाख 41 हजार 80 मतदाता राजधानी में करेंगे मतदान
सुदामा खाडे ने बताया कि इस बार भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 41 हजार 80 है. जिसमें पुरुष मतदाता 11 लाख 20 हजार 108 और महिला मतदाता 10 लाख 20 हजार 790 हैं. वहीं 190 अन्य मतदाता ट्रांसजेंडर भी इसमें शामिल हैं. इन मतदाताओं में 8212 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 19 मई तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा. भोपाल संसदीय क्षेत्र में 506 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 50 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं. 228 मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग व 237 ऑनलाइन सीसीटीवी और 72 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी. 70 क्यूलेस 24 आदर्श और13 पिंक बूथ बनाए गए हैं.


बूथों पर की गई सुविधाओं की व्यवस्था
भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल 2510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें भोपाल जिले की 7 विधानसभाओं में 2253 व सीहोर विधानसभा में 257 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे ठंडा पानी, हवा के लिए पंखा, छाए की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय आदि शामिल हैं. वहीं शराब की खरीददारी पर मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले तक प्रतिबंधित रहेगा.

भोपाल। देश के छठवें और प्रदेश के तीसरे चरण का मतदान 12 मई को होगा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रदेश और राजधानी पुलिस ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं.


जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाडे ने बताया कि भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चुनाव की सारी तैयारियां कर ली गई हैं. तेज गर्मी से बचने के लिए हर मतदान केंद्र पर छांव की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र पर मतदाता को 11 पहचान पत्र में से किसी एक को लेकर आना जरूरी होगा. हर तरह का राजनीतिक प्रचार-प्रसार अब पूरी तरह से बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया होने तक भोपाल संसदीय क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. हालांकि प्रत्याशी डेर टू डोर जाकर वोट मांग सकते हैं.

मतदान के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम


भोपाल में धारा 144 रहेगी लागू
धारा 144 में एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोगों को इकठ्ठे नहीं होने दिया जाएगा. 19 मई तक एग्जिट पोल किसी भी रूप में नहीं दिखाया जा सकेगा. ना ही किसी भी तरह से प्रकाशित किया जा सकेगा. हर जगह माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाता की मदद के लिए निर्वाचन आयोग ने ओला-कैब की मदद से उन्हें मतदान केंद्र तक लाने की निशुल्क व्यवस्था की है.


वाहनों में लगाया गया जीपीएस डिवाइस
ईवीएम की ट्रैकिंग के लिए 703 वाहनों पर जीपीएस डिवाइस लगाया गया है. सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर भी धारा 144 लागू रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 करोड़ 56 लाख राशि की अब तक जब्ती की गई है. 5 सौ से ज्यादा प्रकरण आचार संहिता उल्लंघन के अब तक दर्ज किए जा चुके हैं. चुनावी प्रक्रिया के लिए 227 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.


21 लाख 41 हजार 80 मतदाता राजधानी में करेंगे मतदान
सुदामा खाडे ने बताया कि इस बार भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 41 हजार 80 है. जिसमें पुरुष मतदाता 11 लाख 20 हजार 108 और महिला मतदाता 10 लाख 20 हजार 790 हैं. वहीं 190 अन्य मतदाता ट्रांसजेंडर भी इसमें शामिल हैं. इन मतदाताओं में 8212 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 19 मई तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा. भोपाल संसदीय क्षेत्र में 506 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 50 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं. 228 मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग व 237 ऑनलाइन सीसीटीवी और 72 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी. 70 क्यूलेस 24 आदर्श और13 पिंक बूथ बनाए गए हैं.


बूथों पर की गई सुविधाओं की व्यवस्था
भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल 2510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें भोपाल जिले की 7 विधानसभाओं में 2253 व सीहोर विधानसभा में 257 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे ठंडा पानी, हवा के लिए पंखा, छाए की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय आदि शामिल हैं. वहीं शराब की खरीददारी पर मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले तक प्रतिबंधित रहेगा.

Intro:भोपाल में 21 लाख 40 हजार मतदाता करेंगे मतदान सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम



भोपाल | लोक सभा निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत 12 मई को भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान होना है जिसे दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है तेज गर्मी से बचने के लिए हर मतदान केंद्र पर छांव की व्यवस्था की गई है मतदान केंद्र पर मतदाता को 11 पहचान पत्र में से किसी एक को लेकर आना जरूरी होगा हर तरह का राजनीतिक प्रचार प्रसार अब पूर्ण रूप से बंद रहेगा


Body:जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया होने तक भोपाल संसदीय क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी 5 लोग से ज्यादा एक स्थान पर लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा मतगणना तक एग्जिट पोल किसी भी रूप में नहीं दिखाया जा सकेगा और ना ही किसी भी तरह से प्रकाशित किया जा सकेगा हर जगह माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी दिव्यांग मतदाता की मदद के लिए निर्वाचन आयोग ने ओला कैब की मदद से उन्हें मतदान केंद्र तक लाने की निशुल्क व्यवस्था की है ईवीएम की ट्रैकिंग के लिए 703 वाहनों पर जीपीएस डिवाइस लगाया गया है सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर भी धारा 144 लागू रहेगी .


उन्होंने बताया कि दो करोड़ 56 लाख की अब तक जब्ती की गई है साथ ही 5 सौ से ज्यादा प्रकरण आचार संहिता उल्लंघन के अब तक दर्ज किए जा चुके हैं चुनावी प्रक्रिया के लिए 227 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए भी कंट्रोल रूम बनाया गया है .


उन्होंने बताया कि इस बार भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 41 हजार 80 है इसमें पुरुष मतदाता 11 लाख 20 हजार 108 है और महिला मतदाता 10 लाख 20 हजार 790 हैं तथा 190 अन्य मतदाता ट्रांसजेंडर भी इसमें सम्मिलित है इन मतदाताओं में 8212 दिव्यांग मतदाता भी शामिल है .


Conclusion:जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 मई तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा भोपाल संसदीय क्षेत्र में 506 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 50 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं 228 मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग तथा 237 ऑनलाइन सीसीटीवी और 72 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी उन्होंने बताया कि 70 क्यूलेस 24 आदर्श तथा 13 पिंक बूथ बनाए गए हैं .


उन्होंने बताया कि भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल 2510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिन में भोपाल जिले की 7 विधानसभाओं में 2253 तथा सीहोर विधानसभा में 257 मतदान केंद्र हैं सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे शीतल पेय जल हवा के लिए पंखा छाया की व्यवस्था स्वच्छ शौचालय आदि शामिल है मतदान दिवस पर निकट स्थित सभी सुलभ शौचालय का उपयोग सभी मतदाताओं के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगा मदिरा का क्रय-विक्रय मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व अर्थात आज शाम 6:00 बजे से प्रतिबंधित रहेगा .


उन्होंने बताया कि राजनीतिक प्रचार प्रसार अब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा केवल डोर टू डोर संपर्क कर सकते हैं .लेकिन इसमें भी केवल पांच व्यक्ति ही शामिल होना चाहिए . संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 21 हजार 406 ई.डी.सी पोस्टल बैलट तथा ई. टी. पी.बी .एस जारी किए गए हैं . इनमें 17703 ई .डी.सी , 1930 पोस्टल बैलट तथा 1773 ई.टी .पी .बी .एस शामिल है . मतदान केंद्र से 200 मीटर की सीमा के अंदर किसी भी प्रकार का बूथ या प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा .


वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी इरशाद वली ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु भोपाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए हैं सुरक्षा हेतु केंद्रीय बल की 9 कंपनी एवं आर ए एफ की चार कंपनियां इस दौरान तैनात रहेंगी सी ए पी एफ जिला पुलिस बल होमगार्ड एवं एसपी ओ समेत करीब 9 हजार अधिकारी कर्मचारी इस दौरान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं . प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाड टीम एवं एसएसटी 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 42 टीमें पूर्व से 24 घंटे कार्यरत हैं इन टीमों में कार्यपालक दंडाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधिकारी व बल तैनात किया गया है किसी भी सूचना पर उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम हेतु डायल हंड्रेड एफआरबी की 50 गाड़ियां व 11 मोटरसाइकिल को भी तैनात किया गया है जो छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल पहुंचकर कार्यवाही करेंगे अधिकतर मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी के द्वारा निगरानी रखी जाएगी इसके अलावा शहर में करीब 12 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मतदान केंद्रों पर भी नजर रखने का काम किया जाएगा .

उन्होंने बताया कि अब भोपाल संसदीय क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा साथ ही जो लोग होटल या किसी निजी काम से यहां पर आए हुए हैं उन से भी पूछताछ की जाएगी .


डीआईजी ने बताया कि जिले की सीमा पर पूर्व से 17 स्थान जो कि जिले की सीमा पर लगते हैं उन स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों एवं संदिग्धों को 24 घंटे संवेदनशीलता एवं सघनता से चेकिंग की जा रही है चेकिंग के दौरान बाहरी वाहनों को विशेष रूप से चेक किया जा रहा है एवं चेकिंग की वीडियोग्राफी भी की जा रही है जो आगामी आदेश तक सतत जारी रहेगी इसके अतिरिक्त शहर के करीब 50 से 60 स्थानों पर सीआरपीएफ , बीएसएफ के साथ नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.