ETV Bharat / state

भोपाल में रहवासियों का अनोखा प्रदर्शन, नर्मदा जल के लिए लोगों ने बजाय खाली मटके, थाली और कटोरी - भोपाल में लोग खाली बर्तन बजाते हैं नर्मदा जल

भोपाल में नर्मदा जल के लिए लोगों ने खाली मटके, थाली और कटोरी बजाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

bhopal people protest
भोपाल में रहवासियों का अनोखा प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 10:44 PM IST

भोपाल में लोग खाली बर्तन नर्मदा जल के लिए बजाए

भोपाल। कोरोना के दौरान आपने लोगों को घरों की छत पर थाली, कटोरी बजाते हुए देखा होगा. यह इसलिए किया गया था कि लोगों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और एकता का संदेश जाए. लेकिन इसी तरह बाल्टी, खाली मटके और लोटे आदि बजाते हुए प्रदर्शन का एक नया वीडियो सामने आया है. पानी के लिए राजधानी में लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. कॉलोनियों के रहवासियों ने मटके, बाल्टी आदि बजाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है. उनका कहना है कि इनकी कॉलोनी में कई समय से पानी की शिकायत है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम नर्मदा जल की बात कहता है, लेकिन उसके लिए ये संघर्ष कर रहे हैं.

नर्मदा जल के लिए लोगों का प्रदर्शन: नर्मदापुरम रोड स्थित वैध कॉलोनी दानिश नगर वर्षों से नर्मदा जल के लिए संघर्ष कर रहा है. शासन प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यथित हो रहे सभी रहवासी, नागरिकों ने अपने घरों के दरवाजे पर नर्मदा जल संबंधी मांग को लेकर पोस्टर लगाए. इसके साथ ही इन्होंने तय किया है कि वे परिवार सहित अपने दरवाजों पर खड़े होकर खाली बाल्टी, भगोना, लोटा, मटका बजाएं और आर्तनाद करते हुए "मुख्यमंत्री जी सुन लो पुकार नर्मदा जल दे दो सरकार" कहते हुए अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया.

पढ़ें ये खबरें...

जल कर देने के बावजूद ऐसी हालत: रेहवासी दानिश कुंज का कहना है कि इस आवाज को सोई हुई तंत्र व्यवस्था को जागृत करने के लिए नारा दिया गया. इन सभी नागरिकों का कहना था कि जब तक इनकी कॉलोनी में नर्मदा जल नहीं आ जाता तब तक यह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. इनका कहना है कि यह प्रॉपर्टी टैक्स दे रहे हैं और जल कर भी यह सभी देते हैं, तो इन्हें नर्मदा जल से वंचित क्यों रखा जाता है.

भोपाल में लोग खाली बर्तन नर्मदा जल के लिए बजाए

भोपाल। कोरोना के दौरान आपने लोगों को घरों की छत पर थाली, कटोरी बजाते हुए देखा होगा. यह इसलिए किया गया था कि लोगों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और एकता का संदेश जाए. लेकिन इसी तरह बाल्टी, खाली मटके और लोटे आदि बजाते हुए प्रदर्शन का एक नया वीडियो सामने आया है. पानी के लिए राजधानी में लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. कॉलोनियों के रहवासियों ने मटके, बाल्टी आदि बजाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है. उनका कहना है कि इनकी कॉलोनी में कई समय से पानी की शिकायत है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम नर्मदा जल की बात कहता है, लेकिन उसके लिए ये संघर्ष कर रहे हैं.

नर्मदा जल के लिए लोगों का प्रदर्शन: नर्मदापुरम रोड स्थित वैध कॉलोनी दानिश नगर वर्षों से नर्मदा जल के लिए संघर्ष कर रहा है. शासन प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यथित हो रहे सभी रहवासी, नागरिकों ने अपने घरों के दरवाजे पर नर्मदा जल संबंधी मांग को लेकर पोस्टर लगाए. इसके साथ ही इन्होंने तय किया है कि वे परिवार सहित अपने दरवाजों पर खड़े होकर खाली बाल्टी, भगोना, लोटा, मटका बजाएं और आर्तनाद करते हुए "मुख्यमंत्री जी सुन लो पुकार नर्मदा जल दे दो सरकार" कहते हुए अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया.

पढ़ें ये खबरें...

जल कर देने के बावजूद ऐसी हालत: रेहवासी दानिश कुंज का कहना है कि इस आवाज को सोई हुई तंत्र व्यवस्था को जागृत करने के लिए नारा दिया गया. इन सभी नागरिकों का कहना था कि जब तक इनकी कॉलोनी में नर्मदा जल नहीं आ जाता तब तक यह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. इनका कहना है कि यह प्रॉपर्टी टैक्स दे रहे हैं और जल कर भी यह सभी देते हैं, तो इन्हें नर्मदा जल से वंचित क्यों रखा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.