भोपाल। मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को पूरे दिन एक मिनिट भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी. इस दिन प्रदेश में किसी तरह के मेंटेनेंस कार्य नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है और इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. लाइव प्रसारण में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ये आदेश दिए हैं. उधर,अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए राज्य सरकार 19 स्पेशल ट्रेनें शुरू करेगी.
ऊर्जा मंत्री ने पद संभालते ही दिए निर्देश
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिह तोमर ने सोमवार देर शाम विभाग का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले 22 जनवरी को प्रदेश में बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस दिन अयोध्या में रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. इसका लाइव प्रसारण चैनलों पर किया जाएगा. इसे प्रदेश के लोग देख सकें, इसलिए इस दिन किसी भी तरह के विद्युत मेंटेनेंस नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एमपी में उत्साह
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्यप्रदेश में भी उत्साह का माहौल है. इस दिन प्रदेश भर के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होगी. संस्कृति विभाग द्वारा 11 जनवरी से ओरछा, चित्रकूट और उज्जैन जैसे भव्य राम मंदिरों में स्थानीय मंडलियों द्वारा रामलीला का मंचन कराया जाएगा. विभाग द्वारा 22 जनवरी को सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी, ताकि लोग कार्यक्रम को लाइव देख सकें. उधर राम मंदिरों के पुजारियों और पदाधिकारियों को 21 जनवरी को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: |
1 फरवरी से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेन
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. मध्यप्रदेश से 10 हजार लोगों को अयोध्या ले जाने की तैयारी है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा रामलला के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से अयोध्या भेजेगी. 1 फरवरी से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को रामलला के दर्शन के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से 19 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.