भोपाल। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र के चुनावी परिणाम पर खुशी जाहिर की और कहा कि महाराष्ट्र में चुनावों के नतीजे आये एकतरफा चुनाव हम जीते हैं. यह जो गठबंधन है, यह देखने का है सिर्फ. वोट की चोट मतदाता यहां भी करेगा. पेपर घोटाले से लेकर कोयला घोटाला से जब पेट नहीं भरा, तब महादेव एप से पैसे लेने का मामला आ रहा है. छत्तीसगढ़ में युवाओं से लेकर महिलाओं के और मीडिया के भी सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
508 करोड़ ख़ुद घूस खा ली : अनुराग ठाकुर ने कहा कि पांच सालों में छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले हुए. वहीं, गठबंधन को लेकर कहा कि इस गठबंधन का न नेता है, न नीति है. अधिकतर लोग इनमें से घोटालों और भ्रष्टाचार से घिरे हुए हैं. शराब घोटाले, कोयला घोटाले, महादेव एप से 508 करोड़ की घूस खाई. इन्होंने कहा कि जो वायरल वीडियो हो रहा है, उस मामले में उन्होंने खुद शिकायत की है. कांग्रेस को इस तरह से छोटी राजनीति नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें...
|
ईडी की कार्यवाई पर बोले अनुराग ठाकुर: अनुराग ठाकुर ने ईडी के छापों को लेकर कहा कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. छत्तीसगढ़ सरकार वसूली की सरकार है. मायावती की ईवीएम पर सवाल खड़ा करने पर कहा जब चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हैं. यह लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करते. डिजिटल युग में भारत सबसे आगे चल रहा है. यह भरता की उड़ान है और कुछ लोग भारत की तकनीकी पर सवाल उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल, कर्नाटक में कांग्रेस की गरन्टी फेल हो गई. न महिलाओं को पैसे मिले न दूध के के दाम. 1 हजार युवाओं को भी नौकरी नहीं दे पाए. छत्तीसगढ़, राजस्थान सरकार ने भी वादे पूरे नहीं किए. कांग्रेस की गारंटी, कांग्रेस की तरह झूठी है. ईडी हाथ में आई तो कांग्रेस सिर्फ अपने मुकदमे खत्म करेगी. इसके अलावा जयराम रमेश के ट्वीट पर कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता इतनी है, कि कांग्रेस भी मांग कर रही है कि पीएम आएं.