ETV Bharat / state

भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में चोरों ने काटी चांदी, मोबाइल और आभूषणों पर किया हाथ साफ - थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया

भोपाल में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में चोरों ने कई लोगों के मोबाइल और आभूषणों को चोरी कर लिया है. थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Bhopal News
चोरों ने मोबाइल और आभूषणों पर किया हाथ साफ
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:38 PM IST

भोपाल। राजधानी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में पंडित देवेंद्र शास्त्री का आगमन हुआ, जिसके कारण बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ करते हुए लोगों के मोबाइल और महिलाओं की चेन इत्यादि चोरी कर ली. पीड़ितों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में चोरीः जानकारी के अनुसार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भोपाल एयरपोर्ट से लेकर राजधानी के प्राचीन गुफा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन भक्तों की संख्या इतनी हो गई थी, इनको नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. इसी का फायदा उठाते हुए चोर भी यात्रा में शामिल हो गए और 10 लोगों के मोबाइल व महिलाओं की चेनों पर हाथ साफ कर लिया. इस मामले को लेकर पीड़ित ने कोहेफिजा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने मामला किया दर्जः पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ में उन्होंने कहा कि चोरों की तलाशी को लेकर जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पहले भी हुई थी ऐसी चोरीः वहीं, इससे पहले इसी तरह का मामला जवाहर चौक में सामने आया था, जहां कांग्रेस ने हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें काफी संख्या में लोग मौजूद हुए थे. इसका फायदा उठाते हुए चोर भी शामिल हो गए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए थे. हालांकि बाद में टीटी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसमें से कुछ चोरों को गिरफ्तार कर लिया था.

भोपाल। राजधानी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में पंडित देवेंद्र शास्त्री का आगमन हुआ, जिसके कारण बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ करते हुए लोगों के मोबाइल और महिलाओं की चेन इत्यादि चोरी कर ली. पीड़ितों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में चोरीः जानकारी के अनुसार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भोपाल एयरपोर्ट से लेकर राजधानी के प्राचीन गुफा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन भक्तों की संख्या इतनी हो गई थी, इनको नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. इसी का फायदा उठाते हुए चोर भी यात्रा में शामिल हो गए और 10 लोगों के मोबाइल व महिलाओं की चेनों पर हाथ साफ कर लिया. इस मामले को लेकर पीड़ित ने कोहेफिजा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने मामला किया दर्जः पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ में उन्होंने कहा कि चोरों की तलाशी को लेकर जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पहले भी हुई थी ऐसी चोरीः वहीं, इससे पहले इसी तरह का मामला जवाहर चौक में सामने आया था, जहां कांग्रेस ने हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें काफी संख्या में लोग मौजूद हुए थे. इसका फायदा उठाते हुए चोर भी शामिल हो गए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए थे. हालांकि बाद में टीटी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसमें से कुछ चोरों को गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.