भोपाल। केंद्र सरकार ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर के 1 दिन पहले स्वच्छता अभियान चलाया. इसमें हर शहर से देशवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तो जनप्रतिनिधि भी स्वच्छता का संदेश देते हुए इस अभियान से जुड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील भी की थी. ऐसे में मध्य प्रदेश के कई शहरों के साथ ही भोपाल में भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल और तमाम बड़े नेताओं ने भी स्वच्छता अभियान में शिरकत की.
महापौर के साथ लगाई राज्यपाल ने झाड़ू: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भोपाल महापौर मालती राय के साथ न्यू मार्केट की सड़कों पर झाड़ू लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान राज्यपाल ने यहां मौजूद लोगों से भी अपने शहर अपने प्रदेश और देश को स्वच्छ रखने की अपील भी की. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. सीएम भोपाल हाट मे खुद सफाई करते हुए दिखे. उन्होंने अपने हाथ से सफाई की और इस स्वच्छता अभियान से जुड़े. इस दौरान सीएम ने साइन बोर्ड पर संदेश लिखा- "जहां स्वच्छता है, वहीं ईश्वर है."
ये भी पढ़ें... |
CM ने दिया स्वच्छता का संदेश: मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रहे हैं. स्वच्छता के लिए लोग जागरुक से हो गए हैं. एमपी स्वछतम प्रदेश है और भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी. स्वच्छता बनी रहे इसके लिए अपील करता हूं. पीएम मोदी ने ऐसा अभियान शुरु किया जिसने भारत की तस्वीर बदल दी है. मध्य प्रदेश स्वच्छता पर नंबर एक है.
इधर भोपाल महापौर मालती राय ने कहा कि स्वच्छता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इसको लेकर लगातार काम चल रहे हैं और कोशिश यही होती है कि हर जगह स्वच्छता बनी रहे. इसको लेकर आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधि और तमाम लोगों को भी जागरूक होने की लगातार जरूरत है. जब जनप्रतिनिधि इन कामों से जुड़ते हैं तो निश्चित ही आम जनता के मन में भी इसको लेकर प्रेरणा आती है.
महापौर ने बताया कि स्वच्छता को लेकर लगातार वार्ड स्तर पर भी भोपाल में अभियान चलाया जा रहे हैं और अपने मोहल्ले और क्षेत्र को सफाई करने वाली टीमों को 50 हज़ार का इनाम भी रखा गया है. ऐसे में लोग स्वच्छता के प्रति अग्रसर हो यही सब की मंशा है. रविवार को हुए देशवासी स्वच्छता अभियान में कई और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सफाई भी की.