भोपाल। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन को पांच रेल गाड़ियों की सौगात दिलाई है. अब इस स्टेशन पर पांच एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी. पिछले लंबे समय से संत हिरदाराम नगर के रहवासी रेल सुविधा की मांग कर रहे थे. क्षेत्र वासियों की सहूलियत को देखते हुए भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इसे लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा था जिसपर रेल मंत्रालय ने कार्यवाही करते हुए संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के लिए पांच ट्रेनों का हाल्ट दे दिया है. 11 मार्च यानी शनिवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ट्रेनों के हॉल्ट का शुभारंभ करेंगी.
ये 5 ट्रेनें अब यहां रुकेंगी
- जयपुर कोयंबटूर एक्सप्रेस
- भोपाल इंदौर एक्सप्रेस
- भोपाल दाहोद एक्सप्रेस
- पंचवेली एक्सप्रेस
- मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस
2018 में बैरागढ़ का नाम बदलकर संत हिरदाराम नगर कर दिया गया था : कुछ सालों पहले भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का नाम बदलकर संत हिरदाराम नगर कर दिया गया था, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम बैरागढ़ ही था. इसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम संत हिरदाराम नगर नहीं हो पाया. फिर बाद में रेलवे ने बैरागढ़ को संत हिरदाराम नगर कर दिया.
ये भी पढ़ें: |
रतलाम रेल मंडल से हटाकर भोपाल मंडल में शामिल : 2018 में संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन को रतलाम रेल मंडल से हटाकर भोपाल मंडल में शामिल कर लिया गया था. इसे भोपाल मंडल में शामिल करने के लिए 30 सालों से मांग चल रही थी. भारत सरकार के गजट में भी इसका प्रकाशन किया गया है.
भोपाल मंडल का क्षेत्राधिकार बढ़ा: केंद्र सरकार ने पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल का क्षेत्राधिकार 839.60 किलोमीटर से बढ़ाकर 848 किलोमीटर कर दिया है. अब तक यह सीमा उज्जैन-मक्सी जंक्शन के तहत थी.