भोपाल। भोपाल में ऑनलाइन गेमिंग के लालच में आकर 5 लाख रुपये गंवाने के बाद न्याय की गुहार लगाने पीड़ित न्यायालय पहुंचा. फरियादी की शिकायत पर जिला न्यायलय के आदेश पर शाहजहांनाबाद पुलिस ने चार कंपनियों के खिलाफ ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर करीब पांच लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को ऑनलाइन गेम खिलाने का झांसा दिया गया था और बाद में अलग-अलग किस्तों में उनसे पैसे ऐंठ लिए गए.
जानिए क्या है पूरा मामला: भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के थाना प्रभारी उमेश चौहान के अनुसार, "थाना क्षेत्र में रहने वाले 51 वर्षीय दिनेश सायरानी जोकि प्रभु नगर ईदगाह हिल्स में रहते हैं. मई 2021 में उनके मोबाइल पर एक लड़की का वाट्सएप पर मैसेज आया. कई दिनों तक चैटिंग के बाद युवती ने दिनेश को ऑनलाइन गेम से जुड़ी एक लिंक भेजी थी. इसके बाद दिनेश ऑनलाइन गेम के जाल में फंस गए. इस दौरान कई कंपनियों से वे जुड़े अलग-अलग समय में उन्होंने इसमें पांच लाख रुपए जमा कर दिए, बाद में उनकी यह पूरी रकम डूब गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
निजी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज: जब पीड़ित को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इस पूरी प्रक्रिया में कई जगह पर उनके नाम के दस्तावेजों की कूटरचित रचना की गई, उनका इस्तेमाल किया गया. तब उन्होंने मामले में शिकायत का एक परिवाद कोर्ट में लगाया. अब न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने ईशग्रूप प्राइवेट कंपनी लिमिटेड, केशव चित्रा इयर कंपनी, सरोज पांडे दोमट टेकाम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर दिया है.