भोपाल। राजधानी के थाना श्यामला हिल्स क्षेत्र में रविवार देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई. बताया गया है कि कमला पार्क के पास तेज रफ्तार टाटा इंडिका कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को सीधा कर लोगों को बाहर निकाला. गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनमें से अमित डोंगरे की मौत हो गई जबकि अन्य 4 लोगों का उपचार हमीदिया अस्पताल में चल रहा है.
तेज रफ्तार होने के कारण हादसाः सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, ये लोग पुराने शहर की तरफ खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी.
सड़क हादसों से जुड़ी खबरें... |
घायल हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती: उपनिरीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचाने के दौरान अमित डोंगरे नामक युवक की मृत्यु हो गई. बाकी 4 घायलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी में ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पिकेट्स लगी रहती हैं. इसके बावजूद लोग थोड़े से रोमांच के लिए तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.