भोपाल: राजधानी भोपाल में बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आत्महत्या कर लिया है. वह भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे और अभी काम से छुट्टी लेकर वह किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे. परिवार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिसि जांच में जुटी है.
इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे बीएसएनएल: बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि "49 साल के सुनील राजौरिया ओलंपियार्ड कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके घर में उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं. उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर उनके साढू भाई योगेश व्यास रहते हैं. सुनील राजौरिया टीटी नगर स्थित बीएसएनएल के मंडल कार्यालय में अधिकारी थे. इन दिनों वह किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने दो दिन पहले दफ्तर से छुट्टी भी ले ली थी."
क्राइम से जुड़ी खबरें |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि "वह घर में दूसरी मंजिल पर एक कमरे में अकेले रहकर इंटरव्यू की तैयारी करते थे. बीती रात भी वे अपने कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. रात करीब पौने नौ बजे उनकी पत्नी को उनके कमरे से किसी भारी चीज के गिरने की आवाज आई. जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सुनील फर्श पर पड़े हुए थे. जिसके बाद उनकी पत्नी ने तत्काल घर के पास रहने वाले अपने जीजा को इस पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने उस कमरे को पूरा जांचने के बाद सील कर दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है."