ETV Bharat / state

Bhopal News: सेंट्रल जेल जा रही साइबर पुलिस की जीप से आरोपी फरार, थाने में दर्ज कराई शिकायत - कोहेफिजा थाने

सेंट्रल जेल जा रही साइबर पुलिस की जीप में बैठा आरोपी अपने हाथों से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया. इस मामले में साइबर पुलिस ने कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Bhopal News
कोहेफिजा थाना
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 5:27 PM IST

भोपाल। साइबर पुलिस की परेशानी उस समय बढ़ गई, जब जेल ले जा रहे आरोपी ने हथकड़ी निकाल दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. सभी फरार आरोपी की तलाश करने में लग गए, लेकिन तमामा प्रयासों के बाद भी सफलता हाथ नहीं आई. इसके बाद साइबर पुलिस ने कोहेफिजा थाने पहुंच कर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. मिली शिकायत पर कोहेफिजा थाने ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपियों को सेंट्रल जेल लेकर जा रही थी साइबर पुलिसः इस मामले में कोहेफिजा थाने के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि "साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने धोखाधड़ी के एक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और गिरफ्तारी के बाद उन्हें बीते दिन जिला अदालत में पेश किया गया. वहां जिला अदालत ने सभी 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दे दिया था. इसके बाद साइबर क्राइम के प्रधान आरक्षक जशवंत सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ सभी आरोपियों को सरकारी जीप में बैठाकर सेंट्रल जेल ले जा रहे थे. इसी दौरान करीब शाम सात बजे साइबर पुलिस की गाड़ी लालघाटी चौराहे पर रेड सिग्नल होने के कारण जीप रुक गई. इस बीच पिछली सीट पर बैठा आरोपी अमनोल घोडके मौका पाते ही हाथ से हथकड़ी खिसका कर जीप से कूदा और वहां से भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया."

क्राइम से जुड़ी खबरें....

जल्द ही पकड़ा जायेगा फरार आरोपी: घटना के बाद प्रधान आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और काफी तलाश के बाद जब आरोपी नहीं मिला, तब साइबर क्राइम की टीम कोहेफिजा थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. कोहेफिजा पुलिस ने प्रकरण दर्ज सीसीटीवी फुटेज खंगलने शुरू कर दिए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

भोपाल। साइबर पुलिस की परेशानी उस समय बढ़ गई, जब जेल ले जा रहे आरोपी ने हथकड़ी निकाल दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. सभी फरार आरोपी की तलाश करने में लग गए, लेकिन तमामा प्रयासों के बाद भी सफलता हाथ नहीं आई. इसके बाद साइबर पुलिस ने कोहेफिजा थाने पहुंच कर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. मिली शिकायत पर कोहेफिजा थाने ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपियों को सेंट्रल जेल लेकर जा रही थी साइबर पुलिसः इस मामले में कोहेफिजा थाने के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि "साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने धोखाधड़ी के एक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और गिरफ्तारी के बाद उन्हें बीते दिन जिला अदालत में पेश किया गया. वहां जिला अदालत ने सभी 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दे दिया था. इसके बाद साइबर क्राइम के प्रधान आरक्षक जशवंत सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ सभी आरोपियों को सरकारी जीप में बैठाकर सेंट्रल जेल ले जा रहे थे. इसी दौरान करीब शाम सात बजे साइबर पुलिस की गाड़ी लालघाटी चौराहे पर रेड सिग्नल होने के कारण जीप रुक गई. इस बीच पिछली सीट पर बैठा आरोपी अमनोल घोडके मौका पाते ही हाथ से हथकड़ी खिसका कर जीप से कूदा और वहां से भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया."

क्राइम से जुड़ी खबरें....

जल्द ही पकड़ा जायेगा फरार आरोपी: घटना के बाद प्रधान आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और काफी तलाश के बाद जब आरोपी नहीं मिला, तब साइबर क्राइम की टीम कोहेफिजा थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. कोहेफिजा पुलिस ने प्रकरण दर्ज सीसीटीवी फुटेज खंगलने शुरू कर दिए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.