भोपाल। भोपाल नगर निगम ने टैक्स वसूली में इस साल रिकॉर्ड बनाया है. नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स में ही सबसे ज्यादा 220 करोड़ रुपए की वसूली की है. जबकि टैक्स वसूली में पिछले साल 460 करोड़ रुपए की वसूली ही नगर निगम कर पाया था, लेकिन इस बार उसको तोड़ते हुए नगर निगम ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.
नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने खुशी जाहिर की: भोपाल नगर निगम में टैक्स वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाए गए थे, इसमें ढोल बजाने से लेकर लोगों के घरों तक नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई भी की गई थी. इस बार नगर निगम ने अपनी टैक्स वसूली को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है और 493 करोड़ अपने खजाने में जमा किए हैं. नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने टैक्स वसूली को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है. तमाम निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसका श्रेय दिया है. केवीएस चौधरी का कहना है कि "यह नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की ही मेहनत का परिणाम है कि इस बार नगर निगम टैक्स वसूली में बेहतर स्थिति और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच पाया है."
इन मद में सबसे ज्यादा वसूली: भोपाल नगर निगम ने इस बार 493 करोड़ की वसूली की है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स में राशि एकत्रित की गई है जो कि 220 करोड़ रुपये है. जबकि बिल्डिंग परमिशन से मिलने वाली फीस की राशि साड़े 13 करोड़ रुपये इस बार निगम के खजाने में आई है. इसके साथ ही 122 करोड़ की राशि वाटर टैक्स, सीवेज, हाउसिंग फॉर ऑल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत निगम ने वसूल की है. जबकि 33 करोड़ की राशि कंपाउंडिंग फीट के तौर पर निगम के पास आई है. वहीं, नगर निगम द्वारा संचालित दुकानों के किराए से 45 करोड़ रुपए निगम के खजाने में आए हैं. इसी तरह अन्य मदों में भी कई निगम ने राशि वसूली है.