भोपाल। राजधानी में महापौर और तमाम पार्षदों का कार्यकाल मंगलवार शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. महापौर की जगह सरकार की तरफ से प्रशासक नियुक्त की गई संभाग कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव फिलहाल ये काम संभालेंगीं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि नगरीय निकाय चुनाव होंगे आखिर कब.
ये सवाल जब नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से पूछा गया कि नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे तो उनका कहना था कि हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में चुनाव हो जाएंगे. फिलहाल अभी कुछ मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं. जैसे ही मामले कोर्ट से निपटते हैं तुरंत चुनाव कराए जाएंगे.
कल्पना श्रीवास्तव बुधवार को ले सकती हैं चार्ज
बता दें कि जो पॉवर महापौर परिषद और नगर निगम परिषद को होती है, वहीं पूरी पॉवर अब प्रशासन के पास होगी. जानकारी के मुताबिक कल्पना श्रीवास्तव बुधवार को ही प्रशासक का चार्ज ले सकती हैं. वहीं मार्च में आने वाला नगर निगम का वित्तीय बजट प्रशासक के कार्यकाल में ही आएगा क्योंकि अगले दो महीने चुनाव होने की कोई उम्मीद भोपाल में नजर नहीं आ रही है.