भोपाल। एक भाई ने ही अपनी बहन के सुहाग को उजाड़ दिया. आरोपी ने अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई की. जिसके चलते इस्लाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में चार दिन पहले एक साले ने अपने जीजा की डंडे से बेरहमी से मारपीट कर दी थी. अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया और साले के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से डिटेल में पूछताछ की. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच : बिलखिरिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के छावनी पठार निवासी कमलेश अहिरवार की मौत होने की जानकारी बिलखिरिया थाने को हमीदिया अस्पताल से मिली थी. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की पीठ पर चोट के निशान पाए गए थे. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच की तो पता चला कि 12 जनवरी को रात कमलेश का अपने साले राकेश अहिरवार जोकि मूलतः सागर जिले का रहने वाला है, उससे किसी बात को ले कर विवाद हुआ था.
इलाज के दौरान दम तोड़ा : विवाद ज्यादा बढ़ने पर उसने कमलेश से मारपीट की. घटना के बाद कमलेश की पत्नी ने उसका घर पर उसका उपचार किया था लेकिन अस्थमा का मरीज होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 13 जनवरी को उसकी पत्नी उसे हमीदिया लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिलखिरिया थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि शक होने पर सबसे पहले मृतक के साले राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि कमलेश के बेटे के हाथ में चोट लगने को लेकर 12 जनवरी को रात को विवाद हुआ था.
Bhind Triple Murder: 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
आरोपी ने वारदात स्वीकारी : पुलिस ने उसके साले से पूछताछ की. उसने बताया कि विवाद बढ़ने पर ही गुस्से में उसने जीजा के पीठ पर डंडे मारे और बाद में उसका सिर दीवार पर पटक दिया था. इसके बाद घटना के दूसरे दिन वह सुबह सागर भाग गया. था इस दौरान कमलेश की तबीयत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया.