भोपाल। भोपाल को ओडीएफ का तमगा मिला हुआ है, लेकिन कई बार गाहे-बगाहे ऐसी तस्वीर सामने आ जाती हैं, जिससे ओडीएफ के स्टेटस पर सवाल उठने लगते हैं. शहर को खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त करने के लिए भोपाल नगर निगम अब एक बार फिर रोको टोको अभियान चलाएगी. जिसके तहत खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल नगर निगम चलाएगा रोको टोको अभियान, खुले में शौच करने वालों की खैर नहींं - खुले में शौच मुक्त
भोपाल शहर को पूरी तरह खुले में शौच मुक्त करने के लिए भोपाल नगर निगम रोको टोको अभियान चलाएगी. जिसके तहत खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...
![भोपाल नगर निगम चलाएगा रोको टोको अभियान, खुले में शौच करने वालों की खैर नहींं Bhopal Municipal Corporation will roko-Toko campaign in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9038074-192-9038074-1601738028853.jpg?imwidth=3840)
नगर निगम चलाएगा रोको-टोको अभियान
भोपाल। भोपाल को ओडीएफ का तमगा मिला हुआ है, लेकिन कई बार गाहे-बगाहे ऐसी तस्वीर सामने आ जाती हैं, जिससे ओडीएफ के स्टेटस पर सवाल उठने लगते हैं. शहर को खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त करने के लिए भोपाल नगर निगम अब एक बार फिर रोको टोको अभियान चलाएगी. जिसके तहत खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल नगर निगम चलाएगा रोको टोको अभियान
भोपाल नगर निगम चलाएगा रोको टोको अभियान
Last Updated : Oct 3, 2020, 10:31 PM IST