भोपाल| राजधानी के बस स्टैंड को आदर्श ISBT बनाने के लिए सोमवार को इसके पास नगर निगम ने अतिक्रमण की कार्रवाई की है. इस दौरान ISBT के आसपास जितने भी अतिक्रमणकारी थे, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया और सामान भी जब्त किया है.
नगर निगम के अधिकारियों ने ISBT पर बने वर्मा ट्रैवल्स पर कार्रवाई करते हुए पांच हजार की चालानी कार्रवाई की है. वर्मा ट्रैवल्स की गाड़ियों के टायर खुलेआम पड़े हुए थे जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई है. साथ ही नगर निगम अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक दिन के अंदर तमाम अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो अगली बार और बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कार्रवाई पर BCLL के चेयरमैन केवल मिश्रा का कहना है कि ISBT पर जितना भी अतिक्रमण है, इसको लेकर सीईओ को अवगत कराया गया है. वो जल्द पूरे ISBT का निरीक्षण कर इन तमाम अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करेंगे. पिछले एक महीने से नगर निगम लगातार शहर में अवैध गुमटियों, ठेलों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.