भोपाल। कोरोना वायरस के बीच मानसून भी अगले महीने दस्तक देने जा रहा है. पिछले साल भोपाल सहित पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश देखने को मिली थी. कई जगह पर बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ था. इस बार बारिश से निपटने के लिए राजधानी में अधिकारियों ने प्लान तैयार कर लिया है. शहर के तमाम नालों को चिन्हित कर उसमें सफाई अभियान का काम किया जा रहा है. नगर निगम की कोशिश है कि 27 मई तक भोपाल के तमाम नालों को साफ कर दिया जाए. नालों की सफाई तीन कैटेगरी बनाकर की जा रही है. पहली कैटेगरी के नाले मजदूरों के जरिए दूसरे नाले जेसीबी से और तीसरे कैटेगरी के नाले पोकलेन मशीन लगाकर साफ किए जा रहे हैं.
अपर आयुक्त राजेश राठौर का कहना है कि नालों का सफाई अभियान जारी है. वे और उनकी टीम सफाई अभियान पर नजर बनाए हुए हैं. फायर ब्रिगेड की टीम को भी ट्रेनिंग दी जा रही है कि अगर जल भराव में कोई फसता है तो किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें बचाया जा सके. इसके अलावा अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल पर राजेश राठौर का कहना है कि सभी जगहों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
यदि अतिक्रमण को नही हटाया गया तो जलभराव की स्थिति फिर से देखने को मिलेगी. क्योंकि पिछली बार भी अतिक्रमण की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली थी, हर बार ऐसी तस्वीर भोपाल से सामने आती है. फिलहाल निगर निगम काम में लगा हुआ है.