भोपाल। एमपी में लगातार तेज ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ-साथ घने कोहरे से भी लोग परेशान हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई है.प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. उसके बाद फिर से एक अन्य वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
कहां कितनी हुई बारिश
प्रदेश में सबसे अधिक बारिश प्रदेश बैतूल जिले में 44 मिमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही छिंदवाड़ा में भी 22.3 मिमी बारिश और खरगोन में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में बड़वानी, खंडवा, हरदा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला सागर और छतरपुर जिले में भी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में कई जगह पर खासकर ग्वालियर संभाग के जिलों में दिन का तापमान 12 से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.
इन जिलों में घना कोहरा
मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ दिव्या ने बताया कि रविवार को सुबह मध्यम से घना कोहरा शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, आगर, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, पूर्वी उज्जैन, विदिशा, रायसेन, पन्ना, दमोह, निवाड़ी में रहा. इसके साथ ही टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी और जबलपुर,ग्वालियर, मुरैना, भिंड, भोपाल, मंदसौर, रतलाम, पश्चिम उज्जैन, झाबुआ, बड़वानी, धार, सीहोर, खरगोन, सागर, नरसिंहपुर में उथले से मध्यम कोहरा था.
एयरपोर्ट पर विजिबिलटी
मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, शहडोल, मऊगंज, सतना, सीधी और सिंगरौली, गुना में न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर, इंदौर एयरपोर्ट के आसपास 150 मीटर, जबलपुर, टीकमगढ़, खजुराहो और रीवा में 200 मीटर, ग्वालियर हवाई अड्डे में 300 मीटर रतलाम, सागर और मंडला में 500 मीटर और भोपाल एयरपोर्ट में 600 मीटर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: |
तीन दिनों का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. आने वाले दिन में उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस साक्रिय हो रहा है. ऐसे में अभी इंदौर, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर और खंडवा संभाग के जिलो में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है . ग्वालियर, चम्बल, टीकमगढ़, छतरपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. अभी न्यूनतम तापमान के साथ साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा.