ETV Bharat / state

विवादित बयानों के अलावा भोपाल को क्या दिया प्रज्ञा ठाकुर ने, गैस पीड़ितों के मुद्दे पर संसद से सड़क तक कोई बयान नहीं

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:14 PM IST

राजनीति ने एक नारा दिया था मेरा भारत महान, लेकिन वहीं राजनीति कभी ऐसे-ऐसे गुल खिलाती है और कारनामे कराती है कि, कहना पड़ता है मेरा भारत हैरान! प्रज्ञा ठाकुर को तो जानते होंगे. अब ये मत पूछ लीजिएगा कौन प्रज्ञा ठाकुर..मैडम हमेशा विवादित बयान देने वालों में से एमपी की टॉप नेता हैं, लेकन गैस पीड़ितों के मुद्दे पर संसद से सड़क तक कोई बयान नहीं दिया. संसद में उठाए गाय मंदिर के मुद्दे, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में सांसद तो ढूंढे नहीं मिली थी. अब सवाल है कि, विवादित बयानों के अलावा भोपाल को प्रज्ञा ठाकुर ने क्या दिया. देखिए रिपोर्ट..

Bhopal MP Pragya Thakur
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल। अगर भोपाल की जनता पूछ ले कि, भोपाल की माननीय सांसद प्रज्ञा ठाकुर जी विगत साढ़े तीन साल के कार्यकाल में आपने अपने क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया.? तो प्रज्ञा ठाकुर विवादित बयानों की फेहरिस्त सामने रखेंगी या लालघाटी से लेकर हलालपुरा के नए नामकरण के प्रस्ताव गिनाएंगी. भोपाल को मिली कौन सी सौगातें सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नाम हैं. भोपाल पर 38 बरस पहले आए सबसे बड़े संकट की लड़ाई हो या मौजूदा कोरोना की तीसरी लहर की तबाही प्रज्ञा ठाकुर इस मुद्दे और मुश्किल में क्यों और कहां गायब थीं.

त्रासदी के पीड़ितों का अफसोस: भोपाल में हुई दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी के पीड़ितों का सबसे बड़ा अफसोस है कि उन्हें भोपाल की सांसद की नुमाइंदगी नहीं मिली. गैस त्रासदी के 38 साल बाद जब 5 लाख 21 हजार गैस पीड़ितों को सही मुआवजा दिलाने की लड़ाई जारी है. तब भी भोपाल सांसद इनके हक की आवाज़ बनकर सामने नहीं आई.

गैस पीड़ितों पर क्यों नहीं खोला मुंह: भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एण्ड एक्शन की रचना ढींगरा कहती हैं कि, भोपाल सांसद ने आज तक विश्व के भीषणतम औद्योगिक हादसे के भोपाल पीड़ितो के एक भी मुद्दे पर अपना मूंह नही खोला है. वे कहती हैं चाहे वो गैस पीड़ितों के सही मुआवजे के मामला हो, जहरीले कचरे की सफाई हो, केंद्र और राज्य सरकार की ठप्प होती हुई इलाज व्यवस्था या फिर आर्थिक या सामाजिक पुनर्वास का मामला हो. हमारी सांसद को यूनियन कार्बाइड के पीड़ितों के प्रति कोई रुचि नहीं और ना ही इन्होंने गैस पीड़ितों से संबंधित मुद्दे पर अब तक एक भी सवाल संसद में उठाया है. रचना जोड़ती हैं उनका पूरा समय और जनता का पैसा सिर्फ भड़काऊ भाषण और एक जगह के नाम को बदलकर दूसरा रखने में जाया हो रहा है.

संसद में उठाए गाय मंदिर के मुद्दे: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने 17 वीं लोकसभा के अब तक हुए 10 सत्रों में करीब 34 सवाल पूछीं हैं. एक औसत से देंखे तो एक सत्र में केवल तीन प्रश्नों का औसत रहा है. इसमें भी जो प्रमुख मुद्दे उन्होने उठाए उसमें पंचायत स्तर तक जनऔषधि केन्द्र खोले जाने के साथ योगा सेंटर खोले जाने का मुद्दा उठाया. भोपाल से फ्लाईट की कनेक्टिविटी बढाने, गायों की फिक्र के साथ हिंदू धार्मिक स्थलों के रखरखाव की राशि को लेकर प्रश्न उठाए गए. सायबर क्राइम का शिकार हो चुकी हैं सांसद लिहाजा इसे लेकर मुद्दा भी उन्होने संसद में उठाया. 2019 में जब पहली बार संसद पहुंची थी तो निराशआजनक प्रदर्शन की वजह से इन्होने बीजेपी और संघ की चिंता बढ़ा दी थी. 2019 में जब नए चुने गए सांसदों का प्रदर्शन आंका जा रहा था उस समय प्रज्ञा ठाकुर की ओर से एक सवाल भी संसद में नहीं पूछा गया. शून्यकाल में भी केवल चार मुद्दे ही उठाए गए थे.

क्या किया सांसद ने भोपाल के लिए: भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के जो काम लोकप्रिय हुए उनमें लाल घाटी हलालपुर बसस्टैंड, इस्लाम नगर का नाम बदले जाने का प्रस्ताव. इसके अलावा हबीबगंज का नाम बदलने की भी शुरुआत प्रज्ञा ठाकुर ने ही की थी. इसके अलावा बीते साढे तीन साल में जिन मुद्दों उन्होंने उठाया उसमें बीएचईएल की दुकानों का किराया अचानक जब 150 फीसदी बढ़ाया गया तो इसे लेकर उन्होंने केन्द्र में विभागीय मंत्री से चर्चा की. जो सांसद के खाते में गिने जाए उन कामों की बात की जाए तो निशातपुरा रेल्वे स्टेशन का काम उनके कार्यकाल में हुआ. भोपाल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ. अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने को लेकर भी लोकसभा में सवाल उठाया.

काम से ज्यादा बयानों से पहचान: सांसद प्रज्ञा ठाकुर देश की इकलौती सांसद होंगी जिनकी पहचान उनके काम से ज्यादा उनके बयान से होती है. देश की अकेली सांसद जिन्होने 17 वी लोकसभा में सबसे ज्यादा विवादित बयान देने का अघोषित रिकार्ड बनाया. मालेगांव ब्लास्ट के शहीद हेमंत करकरे को श्राप से लेकर बीजेपी नेताओं की मौत पर ये बयान कि कोई ऊपरी विद्या से हो रही हैं मौते. बाबरी ढांचा ढहाने में शामिल होने का बयान दे चुकी हैं साध्वी. गोडसे को देशभक्त कहने के बाद तो पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया था. सांसद का वो बयान भी काफी चर्चित रहा था जिसमें उन्होने कहा था कि नालियां साफ करने के लिए सांसद नहीं चुने गए हैं. फिर हाल का चाकू छूरियां तेज करने के बयान ने तो उन्हे नई ख्याति दे दी है.

MP Pragya Thakur के चाकू वाले बयान पर उमा भारती ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- संसार में शस्त्र वर्जित नहीं

कोरोना की तीसरी लहर में ढूंढे नहीं मिली सांसद: कोरोना की तीसरी लहर में जब भोपाल में ऑक्सीजन से लेकर दवाओं तक और अस्पतालों में बेड के लिए अफरा तफरी मची हुई थी. उस दौरान आम आदमी की जुबान पर एक ही सवाल था कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां हैं. वो ऐसा समय था कि जब सांसद वाकई भोपाल की आवाज बनकर शहर के सबसे बड़े संकट में अपनी लोकसभा सीट के वोटर्स को ये भरोसा तो दिला ही सकती थी कि इस सबसे मुश्किल वक्त में उनकी नेता उनके साथ खड़ी है. कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं जन प्रतिनिधि का मतलब क्या होता जब असल काम दिखाने का जनता के बीच जाने का मौका आया तो सांसद जी सीन से ही गायब हो गईं.

भोपाल। अगर भोपाल की जनता पूछ ले कि, भोपाल की माननीय सांसद प्रज्ञा ठाकुर जी विगत साढ़े तीन साल के कार्यकाल में आपने अपने क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया.? तो प्रज्ञा ठाकुर विवादित बयानों की फेहरिस्त सामने रखेंगी या लालघाटी से लेकर हलालपुरा के नए नामकरण के प्रस्ताव गिनाएंगी. भोपाल को मिली कौन सी सौगातें सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नाम हैं. भोपाल पर 38 बरस पहले आए सबसे बड़े संकट की लड़ाई हो या मौजूदा कोरोना की तीसरी लहर की तबाही प्रज्ञा ठाकुर इस मुद्दे और मुश्किल में क्यों और कहां गायब थीं.

त्रासदी के पीड़ितों का अफसोस: भोपाल में हुई दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी के पीड़ितों का सबसे बड़ा अफसोस है कि उन्हें भोपाल की सांसद की नुमाइंदगी नहीं मिली. गैस त्रासदी के 38 साल बाद जब 5 लाख 21 हजार गैस पीड़ितों को सही मुआवजा दिलाने की लड़ाई जारी है. तब भी भोपाल सांसद इनके हक की आवाज़ बनकर सामने नहीं आई.

गैस पीड़ितों पर क्यों नहीं खोला मुंह: भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एण्ड एक्शन की रचना ढींगरा कहती हैं कि, भोपाल सांसद ने आज तक विश्व के भीषणतम औद्योगिक हादसे के भोपाल पीड़ितो के एक भी मुद्दे पर अपना मूंह नही खोला है. वे कहती हैं चाहे वो गैस पीड़ितों के सही मुआवजे के मामला हो, जहरीले कचरे की सफाई हो, केंद्र और राज्य सरकार की ठप्प होती हुई इलाज व्यवस्था या फिर आर्थिक या सामाजिक पुनर्वास का मामला हो. हमारी सांसद को यूनियन कार्बाइड के पीड़ितों के प्रति कोई रुचि नहीं और ना ही इन्होंने गैस पीड़ितों से संबंधित मुद्दे पर अब तक एक भी सवाल संसद में उठाया है. रचना जोड़ती हैं उनका पूरा समय और जनता का पैसा सिर्फ भड़काऊ भाषण और एक जगह के नाम को बदलकर दूसरा रखने में जाया हो रहा है.

संसद में उठाए गाय मंदिर के मुद्दे: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने 17 वीं लोकसभा के अब तक हुए 10 सत्रों में करीब 34 सवाल पूछीं हैं. एक औसत से देंखे तो एक सत्र में केवल तीन प्रश्नों का औसत रहा है. इसमें भी जो प्रमुख मुद्दे उन्होने उठाए उसमें पंचायत स्तर तक जनऔषधि केन्द्र खोले जाने के साथ योगा सेंटर खोले जाने का मुद्दा उठाया. भोपाल से फ्लाईट की कनेक्टिविटी बढाने, गायों की फिक्र के साथ हिंदू धार्मिक स्थलों के रखरखाव की राशि को लेकर प्रश्न उठाए गए. सायबर क्राइम का शिकार हो चुकी हैं सांसद लिहाजा इसे लेकर मुद्दा भी उन्होने संसद में उठाया. 2019 में जब पहली बार संसद पहुंची थी तो निराशआजनक प्रदर्शन की वजह से इन्होने बीजेपी और संघ की चिंता बढ़ा दी थी. 2019 में जब नए चुने गए सांसदों का प्रदर्शन आंका जा रहा था उस समय प्रज्ञा ठाकुर की ओर से एक सवाल भी संसद में नहीं पूछा गया. शून्यकाल में भी केवल चार मुद्दे ही उठाए गए थे.

क्या किया सांसद ने भोपाल के लिए: भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के जो काम लोकप्रिय हुए उनमें लाल घाटी हलालपुर बसस्टैंड, इस्लाम नगर का नाम बदले जाने का प्रस्ताव. इसके अलावा हबीबगंज का नाम बदलने की भी शुरुआत प्रज्ञा ठाकुर ने ही की थी. इसके अलावा बीते साढे तीन साल में जिन मुद्दों उन्होंने उठाया उसमें बीएचईएल की दुकानों का किराया अचानक जब 150 फीसदी बढ़ाया गया तो इसे लेकर उन्होंने केन्द्र में विभागीय मंत्री से चर्चा की. जो सांसद के खाते में गिने जाए उन कामों की बात की जाए तो निशातपुरा रेल्वे स्टेशन का काम उनके कार्यकाल में हुआ. भोपाल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ. अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने को लेकर भी लोकसभा में सवाल उठाया.

काम से ज्यादा बयानों से पहचान: सांसद प्रज्ञा ठाकुर देश की इकलौती सांसद होंगी जिनकी पहचान उनके काम से ज्यादा उनके बयान से होती है. देश की अकेली सांसद जिन्होने 17 वी लोकसभा में सबसे ज्यादा विवादित बयान देने का अघोषित रिकार्ड बनाया. मालेगांव ब्लास्ट के शहीद हेमंत करकरे को श्राप से लेकर बीजेपी नेताओं की मौत पर ये बयान कि कोई ऊपरी विद्या से हो रही हैं मौते. बाबरी ढांचा ढहाने में शामिल होने का बयान दे चुकी हैं साध्वी. गोडसे को देशभक्त कहने के बाद तो पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया था. सांसद का वो बयान भी काफी चर्चित रहा था जिसमें उन्होने कहा था कि नालियां साफ करने के लिए सांसद नहीं चुने गए हैं. फिर हाल का चाकू छूरियां तेज करने के बयान ने तो उन्हे नई ख्याति दे दी है.

MP Pragya Thakur के चाकू वाले बयान पर उमा भारती ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- संसार में शस्त्र वर्जित नहीं

कोरोना की तीसरी लहर में ढूंढे नहीं मिली सांसद: कोरोना की तीसरी लहर में जब भोपाल में ऑक्सीजन से लेकर दवाओं तक और अस्पतालों में बेड के लिए अफरा तफरी मची हुई थी. उस दौरान आम आदमी की जुबान पर एक ही सवाल था कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां हैं. वो ऐसा समय था कि जब सांसद वाकई भोपाल की आवाज बनकर शहर के सबसे बड़े संकट में अपनी लोकसभा सीट के वोटर्स को ये भरोसा तो दिला ही सकती थी कि इस सबसे मुश्किल वक्त में उनकी नेता उनके साथ खड़ी है. कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं जन प्रतिनिधि का मतलब क्या होता जब असल काम दिखाने का जनता के बीच जाने का मौका आया तो सांसद जी सीन से ही गायब हो गईं.

Last Updated : Jan 4, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.