भोपाल। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना में लगातार फॉर्म भरे जा रहे हैं. ऐसे में कई जगह सर्वर डाउन की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए भोपाल के नए कलेक्टर आशीष सिंह तुरंत ही निरीक्षण के लिए पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान आशीष ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और यहां मौजूद महिलाओं से बातचीत भी की. इस दौरान स्थानीय विधायक कृष्णा गौर, नगर निगम आयुक्त कोलसानी और अपार आयुक्त केरकट्टा भी मौजूद रहे.
30 अप्रैल तक भरे जाना है फॉर्म: दरअसल शिवराज सरकार की महिलाओं के हित में शुरू की गई लाडली बहना योजना के फॉर्म इन दिनों भरे जा रहे हैं. 30 अप्रैल तक यह फॉर्म भरे जाने हैं. जिसके बाद इन फॉर्म पर दावे आपत्तियां मांगी जाएगी. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह सबसे पहले विश्वकर्मा मंदिर स्थित बागसेवनिया क्षेत्र में पहुंचे, उनके साथ में स्थानीय विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं. कलेक्टर ने ई केवाईसी सेंटर का निरीक्षण किया. जिसके बाद कलेक्टर का दल गौतम नगर क्षेत्र के सेंटर पहुंचा और यहां अपग्रेडेशन केंद्र का निरीक्षण किया.
Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
सर्वर डाउन की मिलीं शिकायतें: गौतम नगर से निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर अन्ना नगर और 12 नंबर स्थित केंद्रों पर भी पहुंचे. जहां कुछ केंद्रों पर सर्वर डाउन की शिकायतें उनके सामने ही नजर आई तो कलेक्टर ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि ''सभी के फॉर्म आज नहीं तो कल जरूर भर जाएंगे.'' आपको बता दें कि भोपाल जिले में अभी तक डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं के फॉर्म भरे जा चुके हैं. लाडली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे. दावे आपत्तियों के बाद 10 जून से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.