भोपाल। हनुमानगंज थाना के सहायक उप निरीक्षक सतेंद्र चौबे ने बताया कि छुरी दिखाकर अड़ीबाजी कर मारपीट के मामले में इंद्रा नगर टीला जमालपुरा निवासी मुजीब अली 19 और काजी कैम्प निवासी मुद्स्सिर कुरैशी 19 को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों को थाना के हवालात में रखा था. रविवार -सोमवार की दरम्यानी रात करीब पौने 2 बजे दोनों हवालात में थे. इस दौरान उनकी नजर हवालात में लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी.
दूसरे बदमाश के कंधे पर चढ़कर तोड़ा : दोनों को लगा कि कैमरे में उनकी हरकत कैद हो रही है. इसके बाद एक बदमाश अपने साथी के कंधे पर चढ़ा और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. घटना का पता चलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान का केस दर्ज किया है. सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.