ETV Bharat / state

Bhopal: स्विमिंग पूल में डूबने से नाबालिग की मौत, पूल संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस - पूल में न ही कोई ट्रेनर

भोपाल के कोलार क्षेत्र में स्विमिंग पूल में नाबालिग के डूबने के मामले में पूल संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पूल में न तो सुरक्षा के इंतजाम मिले और न ही कोई ट्रेनर था.

Bhopal Minor dies drowning swimming poo
पूल संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस
author img

By

Published : May 16, 2023, 9:13 AM IST

भोपाल। भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में निजी जमीन पर बने स्विमिंग पूल में नाबालिग की डूबने से मौत हो गई थी. ये हादसा 10 मई को हुआ था. इस मामले में सामने आया कि सेमरी गांव के स्विमिंग पूल में सुरक्षा के इंतजाम और मौके पर कोई ट्रेनर या प्रशिक्षित स्टाफ नहीं थी. इस प्रकार पुलिस ने अब पूल संचालक के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पड़ोसी के साथ गया नाबालिग : कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि सोहित करोसिया उम्र 16 साल मुलतः रायसेन जिले का रहने वाला था. भोपाल में वह यहां अपने तीन अन्य बड़े भाइयों के साथ बावड़ियाकला में अपने नाना मोहनलाल के साथ रहता था. पिछली 10 मई को गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल में नहाने के लिए वह पड़ोस में रहने वाले पप्पू सिंह व उसके बेटे के साथ घूमने निकला था. वे तीनों कोलार रोड स्थित ग्राम सेमरी गांव से पहले बने स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचे. यह एक निजी स्विमिंग पूल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने की जांच : इस स्विमिंग पूल में केवल 50 रुपए फीस देकर एक घंटे के लिए तैरने की सुविधा है. पप्पू और सोहित पूल में नहाने उतर गए, जबकि उनका बेटा मोहित बाहर बैठा रहा. सोहित तैरते हुए गहराई में चला गया. कुछ देर बाद सोहित तैरते समय डूब गया. मौके पर तैराकी जानने वाले युवकों ने सोहित को निकाला और उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि निजी स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. यहां कोई ट्रेनर या तैराकी का जानकार न होने से समय पर सोहित को तत्काल मदद नहीं मिल सकी. पुलिस ने पूल ने संचालक ओम प्रकाश मीणा गांव सेमरी के खिलाफ धारा 304 A का मामला दर्ज कर लिया है.

भोपाल। भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में निजी जमीन पर बने स्विमिंग पूल में नाबालिग की डूबने से मौत हो गई थी. ये हादसा 10 मई को हुआ था. इस मामले में सामने आया कि सेमरी गांव के स्विमिंग पूल में सुरक्षा के इंतजाम और मौके पर कोई ट्रेनर या प्रशिक्षित स्टाफ नहीं थी. इस प्रकार पुलिस ने अब पूल संचालक के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पड़ोसी के साथ गया नाबालिग : कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि सोहित करोसिया उम्र 16 साल मुलतः रायसेन जिले का रहने वाला था. भोपाल में वह यहां अपने तीन अन्य बड़े भाइयों के साथ बावड़ियाकला में अपने नाना मोहनलाल के साथ रहता था. पिछली 10 मई को गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल में नहाने के लिए वह पड़ोस में रहने वाले पप्पू सिंह व उसके बेटे के साथ घूमने निकला था. वे तीनों कोलार रोड स्थित ग्राम सेमरी गांव से पहले बने स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचे. यह एक निजी स्विमिंग पूल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने की जांच : इस स्विमिंग पूल में केवल 50 रुपए फीस देकर एक घंटे के लिए तैरने की सुविधा है. पप्पू और सोहित पूल में नहाने उतर गए, जबकि उनका बेटा मोहित बाहर बैठा रहा. सोहित तैरते हुए गहराई में चला गया. कुछ देर बाद सोहित तैरते समय डूब गया. मौके पर तैराकी जानने वाले युवकों ने सोहित को निकाला और उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि निजी स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. यहां कोई ट्रेनर या तैराकी का जानकार न होने से समय पर सोहित को तत्काल मदद नहीं मिल सकी. पुलिस ने पूल ने संचालक ओम प्रकाश मीणा गांव सेमरी के खिलाफ धारा 304 A का मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.