भोपाल। राजधानी भोपाल में आज चिंतिन शिविर में मंत्रियों का प्रेजेंटेशन और ट्रेनिंग होगी. इसके अलावा मंत्रियों के विभागों के कामों का होगा मुल्यांकन. कामों के मूल्यांकन के लिए 6-6 मंत्रियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. विभागीय जानकारी के साथ आगामी तैयारियों को लेकर हो रहा चिंतन शिविर. ढाई साल में किए गए मंत्रियों के काम का ब्योरा भी लिया जाएगा. (capacity development works of honorable evaluated)
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की इच्छा के अनुरूप जनता-जनार्दन की उत्कृष्ट सेवा और विकास के कार्यों में तीव्रता लाने के लिए मंत्रिपरिषद की कैपेसिटी बिल्डिंग का सत्र सुबह से शाम तक चलेगा। pic.twitter.com/GtroV4wGfJ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की इच्छा के अनुरूप जनता-जनार्दन की उत्कृष्ट सेवा और विकास के कार्यों में तीव्रता लाने के लिए मंत्रिपरिषद की कैपेसिटी बिल्डिंग का सत्र सुबह से शाम तक चलेगा। pic.twitter.com/GtroV4wGfJ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2022आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की इच्छा के अनुरूप जनता-जनार्दन की उत्कृष्ट सेवा और विकास के कार्यों में तीव्रता लाने के लिए मंत्रिपरिषद की कैपेसिटी बिल्डिंग का सत्र सुबह से शाम तक चलेगा। pic.twitter.com/GtroV4wGfJ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2022
मंत्रियों को मिलेगी गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंगः जानकारी के अनुसार इस शिविर में मंत्रियों कार्यकाल का ऑकलन भी किया जाएगा. मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की भी ट्रेनिंग होगी. गुड गवर्नेंस के साथ-साथ कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर होगी चर्चा. मंत्रियों को सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बढ़ाने को लेकर अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अभी दिल्ली में है. लेकिन सीएम हाउस में दोपहर 3:30 बजे से इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश में आज पूरे दिन मंत्रियों की ट्रेनिंग एवं चिंतन शिविर लेकर गहमा-गहमी मची हुई है. (Ministers will get good governance training)
प्रशिक्षण शिविर से मंत्रियों की क्षमता में होगा विकासः इस कार्यक्रम को लेकर गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में मंत्रियों की क्षमता विकास के लिए यह आयोजन किया जा है. प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप नवाचार एवं श्रेष्ठ तरीके से जनता की सेवा कैसे कर सकते हैं और प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में और किस तरह से और तीव्रता ला सकते हैं. इसको लेकर आज यह चिंतन शिविर सुबह से शाम तक चलेगा. इसके जरिये मंत्रियों को अपने क्षेत्र में संवाद करने में सहूलियत मिलेगी. (Training camp will develop capacity of ministers)