भोपाल। मध्य प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी की सड़क के लोकार्पण की मांग को लेकर भोपाल महापौर आलोक शर्मा अपनी परिषद के साथ भारत माता चौराहे पर धरने पर बैठ गए हैं. महापौर आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद शबिस्ता जकी और उनके पति के कारण मध्य प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी की सड़क की सौगात जनता को नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण लाखों लोग परेशान हो रहे हैं.
आलोक शर्मा ने कहा कि हम श्रेय की राजनीति नहीं करते हैं, शिलान्यास में मेरा नाम मत डलवाना, लेकिन सड़क की सौगात आम जनता को दे दी जाए. महापौर आलोक शर्मा का यह भी कहना है कि पार्षद के दबाव के कारण सिर्फ 100 मीटर सड़क रुका हुआ है, बाकी पूरा काम हो चुका है.
आलोक शर्मा ने कहा कि स्मार्ट रोड के कारण जो 139 लोगों का विस्थापन हुआ था, उन्हें दूसरी जगह आवंटित करने की तैयारी हो गई, लेकिन 139 में से 32 परिवार को फिर से क्षेत्रीय पार्षद और उनके पति ने वहीं पर बसा दिया. इस बाधा के कारण प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी का लोकार्पण नहीं हो पा रहा है.
दरअसल, 6 फरवरी को महापौर और उनकी परिषद का कार्यकाल पूरा हो रहा है. शुक्रवार को भी महापौर ने अपनी पूरी परिषद के साथ आर्च ब्रिज पर धरना दिया था और कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे.