भोपाल। नई दिल्ली में आयोजित वेस्टर्न एशिया शतरंज चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ प्रदेश का नाम रोशन किया, बल्कि देश को भी पदक दिलाकर गौरान्वित किया है.
प्रदेश के मानवेंद्र प्रताप शर्मा नें इतिहास रचते हुए, अंडर 6 चैम्पियनशिप में क्लासिकल वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया है. मानवेंद्र मात्र 6 साल की उम्र में देश को 2 पदक दिलाकर देश का नाम रोशन किया है. मानवेंद्र इससे पहले नेशनल अंडर 5 चैम्पियन भी रह चुका है.