भोपाल। सोमवार के दिन यानि की 3 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी. इसको लेकर एक ओर जहां धर्मावलंबी तमाम तैयारियां कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने महावीर जयंती पर मीट शॉप्स को लेकर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अगर महावीर जयंती पर मीट शॉप खुली पाई जाती हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश में राजधानी की मीट शॉप को बंद रखने के लिए कहा गया है. इसके पालन ना करने वालों पर सीधे तौर पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.
मीट शॉप बंद करने का आदेश: भोपाल में कई क्षेत्रों में मीट शॉप हैं, ऐसे में यह आदेश सभी पर लागू किया जाएगा. वहींं पुराने भोपाल में कई जगह मंदिर से थोड़ी दूर ही मीट शॉप संचालित होती हैं. ऐसे में लोगों को इसको लेकर परेशानी न हो इसके चलते भी आदेश जारी किया गया है.
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं... |
लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश: आपको बता दें कि पहले मध्य प्रदेश में 4 अप्रैल यानी मंगलवार को महावीर जयंती का की छुट्टी घोषित थी. लेकिन राज्य शासन ने कुछ दिन पहले ही आदेश जारी करते हुए सोमवार यानी 3 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी घोषित कर दी. एक ओर यहां सोमवार को महावीर जयंती की छुट्टी होगी. वहीं दूसरी ओर मीट की शॉप को भी बंद करने के आदेश दे दिए. इसको लेकर तमाम अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं कि अगर कोई भी मीट शॉप खुली पाई जाती है तो उसका लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाए.