ETV Bharat / state

एमपी में रिजल्ट से पहले भगवान की शरण में प्रत्याशी, मंदिर-मंदिर पहुंचकर कर रहे जीत की प्रार्थना - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

Candidates reach temple before counting: काउंटिंग से एक दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता मंदिर-मंदिर पहुंचकर भगवान से अपनी जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. जेपी नड्डा ,सिंधिया ने भी बीजेपी की सरकार बनाने के लिए पीतांबरा पीठ, रामलला के दरबार पहुंचकर पूजापाठ की. इधर, एग्जिट पोल के दो दिन बाद अब कांग्रेस में कॉन्फिडेंस दिखाई दे रहा है.

Bhopal news
काउंटिंग से ठीक पहले सिंधिया अयोध्या पहुंचे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 6:30 PM IST

भोपाल। एग्जिट पोल में कहीं कांग्रेस तो कहीं बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. इसके बावजूद काउंटिंग के एक दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच कहीं टेम्पल रन तो कहीं जीत के दावे सुनाई दे रहे हैं. एग्जिट पोल के सर्वे के बीच भी राजनीतिक जानकार एमपी में कांटे का मुकाबला बता रहे हैं.

भगवान की शरण में बीजेपी अध्यक्ष: कई सर्वे में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें पा रही है. बावजूद इसके बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते काउंटिग के पहले दो दिनों में दतिया पीताम्बरा पीठ और फिर ग्वालियर में शनि मंदिर में पूजापाठ कर चुके हैं.

मतगणना से ठीक पहले अयोध्या पहुंचे सिंधिया: काउंटिग के पहले ही सिंधिया राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. सिंधिया के साथ यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी थे. इन नेताओं ने फिर राम मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

Bhopal news
अयोध्या में सिंधिया के साथ केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस में काउंटिंग के पहले आया कॉन्फिडेंस: काउंटिंग के पहले कांग्रेस में ऐसा कॉन्फिडेंस देखा गया कि कमलनाथ की जीत के ना सिर्फ पोस्टर लग गए बल्कि उसी आत्मविश्वास से पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान आया कि कांग्रेस बहुमत की सरकार बना रही है. उन्हें एग्जिट पोल पर नहीं जनता पर भरोसा है. कमलनाथ ने कहा कि कल फिर इसी जगह बात करेंगे. उधर दिग्विजय सिंह ने भी फिर दोहराया कि एमपी में कांग्रेस 130 सीटों के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

Bhopal news
कमलनाथ के लगे पोस्टर

भोपाल। एग्जिट पोल में कहीं कांग्रेस तो कहीं बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. इसके बावजूद काउंटिंग के एक दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच कहीं टेम्पल रन तो कहीं जीत के दावे सुनाई दे रहे हैं. एग्जिट पोल के सर्वे के बीच भी राजनीतिक जानकार एमपी में कांटे का मुकाबला बता रहे हैं.

भगवान की शरण में बीजेपी अध्यक्ष: कई सर्वे में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें पा रही है. बावजूद इसके बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते काउंटिग के पहले दो दिनों में दतिया पीताम्बरा पीठ और फिर ग्वालियर में शनि मंदिर में पूजापाठ कर चुके हैं.

मतगणना से ठीक पहले अयोध्या पहुंचे सिंधिया: काउंटिग के पहले ही सिंधिया राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. सिंधिया के साथ यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी थे. इन नेताओं ने फिर राम मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

Bhopal news
अयोध्या में सिंधिया के साथ केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस में काउंटिंग के पहले आया कॉन्फिडेंस: काउंटिंग के पहले कांग्रेस में ऐसा कॉन्फिडेंस देखा गया कि कमलनाथ की जीत के ना सिर्फ पोस्टर लग गए बल्कि उसी आत्मविश्वास से पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान आया कि कांग्रेस बहुमत की सरकार बना रही है. उन्हें एग्जिट पोल पर नहीं जनता पर भरोसा है. कमलनाथ ने कहा कि कल फिर इसी जगह बात करेंगे. उधर दिग्विजय सिंह ने भी फिर दोहराया कि एमपी में कांग्रेस 130 सीटों के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

Bhopal news
कमलनाथ के लगे पोस्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.