भोपाल। एग्जिट पोल में बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें मिलने के अनुमान ने सियासी गलियारों में नया सवाल उठा दिया है. सवाल ये कि अगर ये बंपर सीटें बीजेपी की आती हैं तो ये किस वोटर की बहार है. क्या जिसके दम पर आखिरी बाजी तक शिवराज सिंह चौहान डटे रहे. ये लाड़ली बहना का करिश्मा कहा जाएगा. 2008 के बाद से लगातार बीजेपी की ट्रस्टेड और टेस्टेड वोटर रही बहनें ही क्या इस बार भी बीजेपी की राह आसान करने जा रही हैं.
एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर सीटें: चाणक्य और इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इनके अनुमान पर चलें तो 3 दिसम्बर को बीजेपी कंफर्टेबल मैजोरिटी के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है. अब सवाल ये है कि जिस तरह से कांटे का मुकाबला दोनों दलों में बताया जा रहा था, तो ये किस वोटर की मेहरबानी है कि बीजेपी अब आसानी से सत्ता की राह बनाती दिखाई दे रही है. क्या वाकई गेम चेंजर बतौर लांच की गई लाड़ली बहना ही हैं.
क्या मानते हैं राजनीतिक विश्लेषक: वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर आंकड़ों का हवाला देकर कहते हैं कि एमपी के ज्यादातर हिस्सों में इस बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है. शहडोल में 78 फीसदी, जैतपुर में 81 फीसदी महिलाएं वोट करने पहुंची. विंध्य में भी कमोबेश हर सीट की यही स्थिति है कि वहां पुरुषों के मुकाबले दो से तीन फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है.जो एक्जिट पोल बता रहा है वो लाड़ली बहना के ही वोट का अनुमान हो सकता है.
क्या साइलेंट वोटर दिलाएगी जीत: आमतौर पर महिलाएं साइलेंट वोटर में गिनी जाती हैं. इस बार बीजेपी ने सीधे इसी साइलेंट वोटर को टारगेट करते योजना बनाई थी. और वोटिंग के महीने तक इन महिलाओं के खाते में योजना की आर्थिक सहयोग राशि पहुंची थी. 2023 के विधानसभा चुनाव में यूं भी महिला वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. इसका वोट जिसके पाले में जाएगा बहुमत उसी का होगा.
ये भी पढ़ें: |
किन सीटों पर निर्णायक वोटर हैं महिलाएं: 2018 के विधानसभा चुनाव में केवल दस विधानसभा सीटों पर निर्णायक वोटर महिलाएं थी. लेकिन 2023 में ऐसी 29 सीटें हैं जहा पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर की संख्या है. 230 विधानसभा सीटों में से 34 ऐसी सीटें हैं जहां पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया है. ये आंकड़ा निकाले तो 63 ऐसी सीटें हैं जहां महिला वोटर निर्णायक हैं. ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि इस बार यदि बीजेपी को बंपर सीटें मिलती हैं तो यह लाड़ली बहनों का ही कमाल होगा.