ETV Bharat / state

Bhopal Lit Fest सुरक्षा कारणों से ओनिर धर का कार्यक्रम रद, एलजीबीटीक्यू मुद्दे पर होना था सत्र - एलजीबीटीक्यू मुद्दे पर होना था सत्र

मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल लिट फेस्टिवल (बीएलएफ) का शुभारंभ हो चुका है. यहां उद्घाटन के मौके पर फिल्म निर्माता और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता ओनिर धर का सत्र सुरक्षा कारणों के चलते रद कर दिया गया. ओनिर धर को यहां एलजीबीटीक्यू मुद्दे पर आयोजित विशेष सत्र के लिए आमंत्रित किया गया था. (Bhopal Lit Fest)

Gay rights activist Onir Dhar
समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता ओनिर धर
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:56 PM IST

भोपाल। फिल्म निर्माता और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता ओनिर धर द्वारा यहां चल रहे भोपाल लिट फेस्ट (बीएलएफ) में एलजीबीटीक्यू मुद्दों पर बातचीत को रद कर दिया गया. एक समूह ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. यह जानकारी आज आयोजन समिति के एक सदस्य ने दी है. (Onir talk cancelled over fear of protests)

धर की मौजूदगी से हो सकता था मसलाः आयोजन समिति के सदस्य और लेखक व पत्रकार अभिलाश खांडेकर ने कहा कि उन्हें सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि समलैंगिक कार्यकर्ता ओनिर धर की मौजूदगी से सुरक्षा का मसला हो सकता है. उन्होंने कहा, "जाहिर है ऐसी स्थिति में किसी भी लेखक को कष्ट हो सकता है, लेकिन हमें सरकारी सूत्रों ने बताया कि वे सुरक्षा कारणों से इस तरह के लेखक (धर) को भारत भवन में नहीं चाहते हैं, क्योंकि इससे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न होगा. (Issue could have happened due to presence of dhar)

हैरान और दुखी हूं-ओनिर धरः भोपाल लिट फेस्टिवल (बीएलएफ) का शुभारंभ शुक्रवार को यहां भारत भवन में हुआ था. ओनिर धर का यहां उद्घाटन के दिन संबोधित करना था. इससे पहले चर्चित फिल्म 'माई ब्रदर..निखिल' के निर्माता धर ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि हैरान और दुखी हूं कि जिस कार्यक्रम में मैं वास्तव में बोलने के लिए उत्सुक था, उसे मुझे छोड़ना पड़ा. धर ने एक ट्वीट में कहा कि विरोध और हिंसा की धमकी देने वाला एक समूह था. इस पर पुलिस ने आयोजकों से कहा कि वे मेरी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम रद कर दिया. वहीं खांडेकर ने कहा कि आयोजकों ने सोचा कि पूरा कार्यक्रम कैंसिल करने बजाय एक सत्र को रद करना ज्यादा बेहतर है. (Shocked and sad onir dhar)

  • Shocked and Sad that an event I was really looking forward to speaking at had to drop me . Apparently there was a group threatening protest and violence and the police told the organisers that they cannot guarantee my safety. So they cancelled the event. Let me process this... pic.twitter.com/AMSeG9CAa1

    — iamOnir (@IamOnir) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिटरेचर फेस्टिवल में कलापिनी कोमकली का शास्त्रीय गायन

मोहन भागवत ने भी की थी एलजीबीटीक्यू पर बातः खांडेकर ने कहा कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं. इसलिए हमने ओनिर धर को बीएलएफ में आमंत्रित किया था. यहां तक ​​कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में एलजीबीटीक्यू मुद्दे पर बात की है. उन्होंने कहा कि पिछले साल शिमला में केंद्र द्वारा आयोजित लिट फेस्ट में भी इस विषय पर सत्र हुए थे. इसलिए, जब हमें बताया गया कि भोपाल में उनकी सुरक्षा का सवाल उठ सकता है, तो हमने धर से कार्यक्रम रद करने का अनुरोध किया था. खांडेकर ने आगे बताया कि कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि पुलिस को बुलाया जा सकता है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि साहित्य उत्सव में पुलिस नहीं होनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि आयोजक भोपाल को देश के साहित्यिक मानचित्र पर लाना चाहते हैं. खांडेकर ने अधिकारिक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम एक प्राइवेट ग्रुप द्वारा आयोजित किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय बीएलएफ को पूरा समर्थन दे रहा है.

-पीटीआई

भोपाल। फिल्म निर्माता और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता ओनिर धर द्वारा यहां चल रहे भोपाल लिट फेस्ट (बीएलएफ) में एलजीबीटीक्यू मुद्दों पर बातचीत को रद कर दिया गया. एक समूह ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. यह जानकारी आज आयोजन समिति के एक सदस्य ने दी है. (Onir talk cancelled over fear of protests)

धर की मौजूदगी से हो सकता था मसलाः आयोजन समिति के सदस्य और लेखक व पत्रकार अभिलाश खांडेकर ने कहा कि उन्हें सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि समलैंगिक कार्यकर्ता ओनिर धर की मौजूदगी से सुरक्षा का मसला हो सकता है. उन्होंने कहा, "जाहिर है ऐसी स्थिति में किसी भी लेखक को कष्ट हो सकता है, लेकिन हमें सरकारी सूत्रों ने बताया कि वे सुरक्षा कारणों से इस तरह के लेखक (धर) को भारत भवन में नहीं चाहते हैं, क्योंकि इससे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न होगा. (Issue could have happened due to presence of dhar)

हैरान और दुखी हूं-ओनिर धरः भोपाल लिट फेस्टिवल (बीएलएफ) का शुभारंभ शुक्रवार को यहां भारत भवन में हुआ था. ओनिर धर का यहां उद्घाटन के दिन संबोधित करना था. इससे पहले चर्चित फिल्म 'माई ब्रदर..निखिल' के निर्माता धर ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि हैरान और दुखी हूं कि जिस कार्यक्रम में मैं वास्तव में बोलने के लिए उत्सुक था, उसे मुझे छोड़ना पड़ा. धर ने एक ट्वीट में कहा कि विरोध और हिंसा की धमकी देने वाला एक समूह था. इस पर पुलिस ने आयोजकों से कहा कि वे मेरी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम रद कर दिया. वहीं खांडेकर ने कहा कि आयोजकों ने सोचा कि पूरा कार्यक्रम कैंसिल करने बजाय एक सत्र को रद करना ज्यादा बेहतर है. (Shocked and sad onir dhar)

  • Shocked and Sad that an event I was really looking forward to speaking at had to drop me . Apparently there was a group threatening protest and violence and the police told the organisers that they cannot guarantee my safety. So they cancelled the event. Let me process this... pic.twitter.com/AMSeG9CAa1

    — iamOnir (@IamOnir) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिटरेचर फेस्टिवल में कलापिनी कोमकली का शास्त्रीय गायन

मोहन भागवत ने भी की थी एलजीबीटीक्यू पर बातः खांडेकर ने कहा कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं. इसलिए हमने ओनिर धर को बीएलएफ में आमंत्रित किया था. यहां तक ​​कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में एलजीबीटीक्यू मुद्दे पर बात की है. उन्होंने कहा कि पिछले साल शिमला में केंद्र द्वारा आयोजित लिट फेस्ट में भी इस विषय पर सत्र हुए थे. इसलिए, जब हमें बताया गया कि भोपाल में उनकी सुरक्षा का सवाल उठ सकता है, तो हमने धर से कार्यक्रम रद करने का अनुरोध किया था. खांडेकर ने आगे बताया कि कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि पुलिस को बुलाया जा सकता है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि साहित्य उत्सव में पुलिस नहीं होनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि आयोजक भोपाल को देश के साहित्यिक मानचित्र पर लाना चाहते हैं. खांडेकर ने अधिकारिक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम एक प्राइवेट ग्रुप द्वारा आयोजित किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय बीएलएफ को पूरा समर्थन दे रहा है.

-पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.