भोपाल। रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में CM शिवराज से जुड़ा एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसके बाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच में केके मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. उधर इसको लेकर मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि ''2 महीने के लिए बची शिवराज सिंह चौहान सरकार के दबाव में क्राइम ब्रांच भोपाल ने मेरे विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है उनका आभार. जब वीडियो 24 घंटे पहले से चल रहा है तो दोषी में ही क्यों ? लगता है यह कथित वीडियो किसी नाराज महाराज या ला इलाज भाजपाई ने ही बनवाया हो. प्रदेश सरकार ने 18 सालों में सिर्फ और सिर्फ दो ही काम किए हैं व्यापक भ्रष्टाचार और दिग्विजय सिंह और मेरे खिलाफ अनगिनत एफआईआर.''
-
सुना है मात्र दो महीनों के लिए बची @ChouhanShivraj सरकार के दबाव में क्राइम ब्रांच भोपाल ने मेरे विरुद्ध एक FIR फिर दर्ज कर ली है...!
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आभार...
जब VDO 24 घंटे पहले से चल रहा है,तो दोषी मैं ही क्यों..??
लगता है यह कथित VDO किसी नाराज,महाराज या लाइलाज भाजपाई ने ही बनवाया हो??… pic.twitter.com/Ary9A7SSXC
">सुना है मात्र दो महीनों के लिए बची @ChouhanShivraj सरकार के दबाव में क्राइम ब्रांच भोपाल ने मेरे विरुद्ध एक FIR फिर दर्ज कर ली है...!
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 8, 2023
आभार...
जब VDO 24 घंटे पहले से चल रहा है,तो दोषी मैं ही क्यों..??
लगता है यह कथित VDO किसी नाराज,महाराज या लाइलाज भाजपाई ने ही बनवाया हो??… pic.twitter.com/Ary9A7SSXCसुना है मात्र दो महीनों के लिए बची @ChouhanShivraj सरकार के दबाव में क्राइम ब्रांच भोपाल ने मेरे विरुद्ध एक FIR फिर दर्ज कर ली है...!
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 8, 2023
आभार...
जब VDO 24 घंटे पहले से चल रहा है,तो दोषी मैं ही क्यों..??
लगता है यह कथित VDO किसी नाराज,महाराज या लाइलाज भाजपाई ने ही बनवाया हो??… pic.twitter.com/Ary9A7SSXC
बीजेपी ने वीडियो को लेकर जारी किया था खंडन: कांग्रेस मीडिया विभाग केक के मिश्रा द्वारा जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया था वह चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति से संबंधित था. इसमें शो के होस्ट और प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं कि ''इनमें से किस प्रदेश के मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन के नाम से जाना जाता है? इस सवाल के चार ऑप्शन अमिताभ बच्चन बताते हैं की मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल.'' सवाल के जवाब में प्रतिभागी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम बताता है और इसके बाद वीडियो में केबीसी द्वारा भी इस उत्तर को सही होने की पुष्टि की जाती है और प्रतिभागी जवाब सही होने पर ₹20,000 जीत जाता है.
यह है वीडियो की रियलिटी: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा फेक और तथ्यहीन बताया गया. इसमें बताया गया कि केबीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमल करने के इरादे से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में यह वीडियो वायरल किया गया है. जबकि हकीकत में वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट भूपेन चौधरी से सवाल पूछा था कि इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में है? इसके चार ऑप्शन थे साइना, पिक भाग मिल्खा भाग और शाबाश मिट्ठू. प्रतिभागी भूपेन चौधरी ऑप्शन भी पीकू को सेलेक्ट करते हैं और इस तरह वह ₹20,000 जीत जाते हैं.
बीजेपी की शिकायत के बाद मामला दर्ज: उधर एडिटेड वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने को लेकर भाजपा के विधि विभाग द्वारा भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया. उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता क मिश्रा ने कहा कि ''लगता है बीजेपी को हमारे नेता दिग्विजय सिंह और मुझे बहुत ज्यादा मोहब्बत है जितनी FIR उन्हें करना हों वे करवा दें, हम इससे भयभीत होने वाले नहीं हैं. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या मुख्यमंत्री घोषणा वीर नहीं हैं और यदि यह वीडियो कथित तौर पर फर्जी भी है तो भी उन्हें बुरा क्यों लग रहा है. इस तरह की वीडियो बनवाने का काम बीजेपी के लोग ही कर रहे हैं और बदनाम कांग्रेस के नेताओं को किया जा रहा है. 18 सालों में भाजपा नेताओं की छवि बची ही नहीं है उन्होंने अपनी ही नहीं बल्कि प्रदेश की छवि भी खराब कर दी है.''