ETV Bharat / state

Bhopal पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला, फीमेल डॉग को जहर देकर मारा, तीन पपी को जला दिया - फीमेल डॉग को जहर देकर मारा

भोपाल में पशु क्रूरता का मामला सामने (Bhopal Heartbreaking case animal cruelty) आया है. अज्ञात लोगों ने स्ट्रीट डॉग ओर उसके बच्चों को जलाकर मारा डाला. फीमेल डॉग को जहर देकर मारा गया. वहीं उसके नवजात बच्चों को आग में जलाकर मार डाला गया. पशु प्रेमी संग़ठनों ने इसका विरोध जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Bhopal Heartbreaking case of animal cruelty
Bhopal पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:51 PM IST

भोपाल। राजधानी में पशु क्रूरता का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुत्ते के बच्चों को आग के हवाले कर जलाकर मार डाला. भोपाल के पांच नंबर स्थित चिनार पार्क में फीमेल डॉग ने बच्चों को जन्म दिया था. जिनके जलाए जाने की जानकारी कुछ पशु प्रेमियों को मिली तो वे वहां पहुंचे. अभय नाम के युवक ने बताया कि उनको किसी ने फोन कर जानकारी दी थी कि यहां पर डॉग के बच्चों को जला दिया गया है.

Indore Dog Beating: बेरहम इंसान की 'बेजुबान' पर लाठी! घटना सीसीटीवी में कैद, प्रकरण दर्ज

गड्ढे में पड़े थे जले डॉगी के बच्चे : इसके बाद उन्होंने आकर देखा तो पास ही बने एक गड्ढे में फीमेल डॉग के 3 बच्चे अधजले पड़े हुए थे. उन्होंने तुरंत आनन-फानन में उन्हें वहां से निकाला लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पहले तो इन्हें भी लगा कि शायद किसी ने आग लगाई हो और यह बच्चे उसमें जल गए हों, लेकिन उसके थोड़ी दूर पर ही उनकी मां फीमेल डॉग भी मरी पड़ी मिली. इस पर अभय का कहना है कि किसी ने जानबूझकर इस फीमेल डॉग को जहर दिया है. क्योंकि इसकी पूरी बॉडी नीली हो चुकी थी.

भोपाल। राजधानी में पशु क्रूरता का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुत्ते के बच्चों को आग के हवाले कर जलाकर मार डाला. भोपाल के पांच नंबर स्थित चिनार पार्क में फीमेल डॉग ने बच्चों को जन्म दिया था. जिनके जलाए जाने की जानकारी कुछ पशु प्रेमियों को मिली तो वे वहां पहुंचे. अभय नाम के युवक ने बताया कि उनको किसी ने फोन कर जानकारी दी थी कि यहां पर डॉग के बच्चों को जला दिया गया है.

Indore Dog Beating: बेरहम इंसान की 'बेजुबान' पर लाठी! घटना सीसीटीवी में कैद, प्रकरण दर्ज

गड्ढे में पड़े थे जले डॉगी के बच्चे : इसके बाद उन्होंने आकर देखा तो पास ही बने एक गड्ढे में फीमेल डॉग के 3 बच्चे अधजले पड़े हुए थे. उन्होंने तुरंत आनन-फानन में उन्हें वहां से निकाला लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पहले तो इन्हें भी लगा कि शायद किसी ने आग लगाई हो और यह बच्चे उसमें जल गए हों, लेकिन उसके थोड़ी दूर पर ही उनकी मां फीमेल डॉग भी मरी पड़ी मिली. इस पर अभय का कहना है कि किसी ने जानबूझकर इस फीमेल डॉग को जहर दिया है. क्योंकि इसकी पूरी बॉडी नीली हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.