भोपाल। गौतम नगर थाने के एसआई नरेन्द्र परमार ने बताया कि गुजरपुरा कोतवाली निवासी अंकित जैन पुत्र रमेश जैन प्राइवेट काम करते हैं. उन्होंने दिसंबर 2015 में सहारा इंडिया में 2.20 लाख रुपए इन्वेस्ट किये थे. उस वक्त सहारा इंडिया के अधिकारियों ने उन्हें उक्त रकम को एक तय समय में दोगुना करने की बात की थी.
नहीं लौटाई रकम : समय सीमा खत्म होने के बाद जब उन्होंने इन्वेस्ट की गई रकम के साथ उसका मुनाफा लेना चाहा तो सहारा इंडिया ने रकम नहीं लौटाई. इसके बाद उन्होंने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरियादी की ओर से सहारा इंडिया प्रबंधक, रीजनल मैनेजर और जोनल मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.