ETV Bharat / state

Mamta Meena Resign: विधायक ममता मीणा ने जुदा अंदाज में दिया भाजपा से इस्तीफा दिया, कार्यालय में माथा टेका और निकल गईं - आप में शामिल होंगी ममता मीणा

चुनाव के दौरान नेताओं को पार्टी बदलते हुए हमने खूब देखा, लेकिन ऐसा अंदाज आपने कभी नहीं देखा होगा कि पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी दफ्तर पर मत्था टेका और फिर कार्यालय से विदा ली. कुछ ऐसा ही किया है भाजपा से विधायक रही ममता मीणा ने. Former MLA Mamta Meena Resigned from BJP

Former MLA Mamta Meena resigned
ममता मीणा ने भाजपा से दिया इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 7:14 AM IST

ममता मीणा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

भोपाल। ममता मीणा जो की गुना जिले के चाचौड़ा से बीजेपी की विधायक रहीं हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने इनको टिकट नहीं दिया और उनकी जगह दूसरे को खड़ा कर दिया. लिहाजा वह पार्टी से नाराज हो गई और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. लेकिन शायद पहली बार यह देखा गया है कि पार्टी से विदा लेने के बाद भी इनका पार्टी के प्रति अलग प्रेम छलका. इन्होंने पार्टी कार्यालय में जाते वक्त साष्टांग प्रणाम किया. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, लेकिन पार्टी के प्रति इनका लगाव दिखा जब इन्होंने अपना शीश कार्यालय के दफ्तर पर झुकाया.

ममता ने पार्टी को सुनाई खरी खरी: ममता मीणा ने कहा कि ''पार्टी ने उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंक दिया, नए नेता को टिकट दे दिया गया. कौन से सर्वे में नाम आया, ये पता ही नहीं चला.'' कल ममता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर अपनी आगे की पारी तय करेंगी, साथ ही उन्होंने चाचौड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही. वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने ममता का इस्तीफा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भेज दिया है.

Also Read:

आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना: भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. चाचौड़ा विधानसभा सीट से दिल्ली में तैनात आईआरएस अधिकारी की पत्नी प्रियंका मीणा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. उनके उम्मीदवार बनाए जाने से ममता मीणा नाराज हैं. इसके पहले 2013 के चुनाव में ममता ने दिग्विजय सिंह के भाई लक्षण सिंह को हराया था. संभावना है कि वह आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ सकती हैं.

ममता मीणा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

भोपाल। ममता मीणा जो की गुना जिले के चाचौड़ा से बीजेपी की विधायक रहीं हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने इनको टिकट नहीं दिया और उनकी जगह दूसरे को खड़ा कर दिया. लिहाजा वह पार्टी से नाराज हो गई और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. लेकिन शायद पहली बार यह देखा गया है कि पार्टी से विदा लेने के बाद भी इनका पार्टी के प्रति अलग प्रेम छलका. इन्होंने पार्टी कार्यालय में जाते वक्त साष्टांग प्रणाम किया. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, लेकिन पार्टी के प्रति इनका लगाव दिखा जब इन्होंने अपना शीश कार्यालय के दफ्तर पर झुकाया.

ममता ने पार्टी को सुनाई खरी खरी: ममता मीणा ने कहा कि ''पार्टी ने उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंक दिया, नए नेता को टिकट दे दिया गया. कौन से सर्वे में नाम आया, ये पता ही नहीं चला.'' कल ममता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर अपनी आगे की पारी तय करेंगी, साथ ही उन्होंने चाचौड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही. वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने ममता का इस्तीफा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भेज दिया है.

Also Read:

आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना: भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. चाचौड़ा विधानसभा सीट से दिल्ली में तैनात आईआरएस अधिकारी की पत्नी प्रियंका मीणा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. उनके उम्मीदवार बनाए जाने से ममता मीणा नाराज हैं. इसके पहले 2013 के चुनाव में ममता ने दिग्विजय सिंह के भाई लक्षण सिंह को हराया था. संभावना है कि वह आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ सकती हैं.

Last Updated : Sep 21, 2023, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.