भोपाल। ममता मीणा जो की गुना जिले के चाचौड़ा से बीजेपी की विधायक रहीं हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने इनको टिकट नहीं दिया और उनकी जगह दूसरे को खड़ा कर दिया. लिहाजा वह पार्टी से नाराज हो गई और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. लेकिन शायद पहली बार यह देखा गया है कि पार्टी से विदा लेने के बाद भी इनका पार्टी के प्रति अलग प्रेम छलका. इन्होंने पार्टी कार्यालय में जाते वक्त साष्टांग प्रणाम किया. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, लेकिन पार्टी के प्रति इनका लगाव दिखा जब इन्होंने अपना शीश कार्यालय के दफ्तर पर झुकाया.
ममता ने पार्टी को सुनाई खरी खरी: ममता मीणा ने कहा कि ''पार्टी ने उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंक दिया, नए नेता को टिकट दे दिया गया. कौन से सर्वे में नाम आया, ये पता ही नहीं चला.'' कल ममता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर अपनी आगे की पारी तय करेंगी, साथ ही उन्होंने चाचौड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही. वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने ममता का इस्तीफा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भेज दिया है.
आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना: भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. चाचौड़ा विधानसभा सीट से दिल्ली में तैनात आईआरएस अधिकारी की पत्नी प्रियंका मीणा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. उनके उम्मीदवार बनाए जाने से ममता मीणा नाराज हैं. इसके पहले 2013 के चुनाव में ममता ने दिग्विजय सिंह के भाई लक्षण सिंह को हराया था. संभावना है कि वह आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ सकती हैं.