ETV Bharat / state

Bhopal News: नहीं रहे नगर निगम भोपाल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता मोहम्मद सगीर, लंबे समय से थे बीमार - कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया

भोपाल नगर निगम में पांच बार के कांग्रेस पार्षद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया. मो. सगीर दो बार नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. वह वर्तमान में वार्ड 41 से पार्षद थे.

Congress leader Mohammad Sagir
नहीं रहे नगर निगम भोपाल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता मोहम्मद सगीर
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:07 AM IST

भोपाल। कांग्रेस पार्षद मो.सगीर के निधन से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर फैल गई. उनका इलाज लंबे समय से मुंबई में चल रहा था. हाल ही में इलाज के बाद वह भोपाल अपने घर लौटे थे. उनके जनाजे की नमाज सिकंदरिया ग्राउंड में बुधवार सुबह 11 बजे अदा की जाएगी. जहांगीराबाद स्थित ज़दा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा. उनके निधन पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. मो.सगीर हमेशा भोपाल की जनसमस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते रहे.

वार्ड 41 से थे पार्षद : मो. सगीर अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी तीन बेटियां सहित एक बेटा है. उन्होंने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा दी. उनके करीबी वार्ड 42 के पार्षद अजीजउद्दीन ने बताया कि हाल ही में उनका घर पर ही डायलिसिस हुआ था. मंगलवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर जहांगीराबाद के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बागसेवनिया स्थित अपोलो अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन रास्ते में ही उनका इंतकाल हो गया. बुधवार को उन्हें कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया : मो.सगीर राजधानी के सबसे वरिष्ठ पार्षद थे. वह 1999 से लगातार पार्षद रहे. वह कृष्णा गौर और आलोक शर्मा के महापौर कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष रहे. 2022 में वे वार्ड नंबर 41 से पार्षद चुने गए थे. यह उनका पांचवां कार्यकाल था. पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने हमेशा गरीबों व शोषितों की आवाज बुलंद की. उनके निधन से बड़ा स्थान रिक्त हो गया है.

भोपाल। कांग्रेस पार्षद मो.सगीर के निधन से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर फैल गई. उनका इलाज लंबे समय से मुंबई में चल रहा था. हाल ही में इलाज के बाद वह भोपाल अपने घर लौटे थे. उनके जनाजे की नमाज सिकंदरिया ग्राउंड में बुधवार सुबह 11 बजे अदा की जाएगी. जहांगीराबाद स्थित ज़दा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा. उनके निधन पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. मो.सगीर हमेशा भोपाल की जनसमस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते रहे.

वार्ड 41 से थे पार्षद : मो. सगीर अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी तीन बेटियां सहित एक बेटा है. उन्होंने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा दी. उनके करीबी वार्ड 42 के पार्षद अजीजउद्दीन ने बताया कि हाल ही में उनका घर पर ही डायलिसिस हुआ था. मंगलवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर जहांगीराबाद के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बागसेवनिया स्थित अपोलो अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन रास्ते में ही उनका इंतकाल हो गया. बुधवार को उन्हें कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया : मो.सगीर राजधानी के सबसे वरिष्ठ पार्षद थे. वह 1999 से लगातार पार्षद रहे. वह कृष्णा गौर और आलोक शर्मा के महापौर कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष रहे. 2022 में वे वार्ड नंबर 41 से पार्षद चुने गए थे. यह उनका पांचवां कार्यकाल था. पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने हमेशा गरीबों व शोषितों की आवाज बुलंद की. उनके निधन से बड़ा स्थान रिक्त हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.