भोपाल। संपत्ति विवाद में सगा भाई ही हैवान बन गया. भाई से हुए विवाद में युवक ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया. युवक को उसकी पत्नी व मां ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह से बचाया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक की पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि घायल युवक की स्थिति में सुधार आने पर बयान के आधार पर उसके भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा.
नशे का आदी है आरोपी : टीला जमालपुरा थाना प्रभारी राज किशोर मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मोहसिन खान की पत्नी जेबा खान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति मोहसिन पेंटर हैं. उनके जेठ राशिद खान गांजा पीने के साथ ही अन्य नशे करने का आदी है. उसके ससुर का इंतकाल हो चुका है. तब से ही राशिद मकान में हिस्से की मांग सास से कर रहा है. जबकि सास हिस्सा नहीं करना चाहती हैं. उन्हें लगता है कि राशिद का मकान में स्थान दिया गया तो वह अपने हिस्से को बेचकर रकम को बर्बाद कर देगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी की तलाश में पुलिस : आरोपी राशिद को शक था कि मोहसिन के बहकावे में मां हिस्सा नहीं कर रही है. इसी बात को लेकर राशिद पिछले कुछ दिनों से मोहसिन से विवाद कर रहा था. दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद मोहसिन अपने कमरे में जाकर लेट गया. इस बीच आरोपी ने कॉल कर उसे कमरे से बाहर बुलाया और उस पर केरोसिन ऑयल छिड़का. इसके बाद लाइटर से आग लगा दी. पत्नी जेबा ने कंबल से आग बुझाने की कोशिश की. मां ने भी उसकी मदद की. शोर मचाकर पड़ोसियों से मदद भी मांगी. आरोपी राशिद खान फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने जेबा की शिकायत पर धारा 324 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.