भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाने के उपनिरीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि बरेला गांव में रहने वाला 42 वर्षीय राजेश अहिरवार मेहनत-मजदूरी करता था. वह शराब के नशे का आदी था. करीब रोजाना ही वह शराब के नशे में घर लौटता था. उसकी इस लत के कारण घर में रोज कलह होती थी.
प्रेम प्रसंग को लेकर पुलिस थाने में बंद युवक फांसी पर झूलते मिला, न्यायिक जांच के आदेश
रोजाना पीता था शराब : शुक्रवार रात भी वह शराब के नशे में घर लौटा. पत्नी ने टोका-टाकी शुरू की तो रात करीब एक बजे वह अपनी पत्नी व बच्चों को डराने के लिए पाइप में दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. इसी बीच गले में फांसी का फंदा कस गया. यह देखकर परिजनों ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. (Drunken man died) ( Man died in hang drama) (Scare wife and children)