ETV Bharat / state

Bhopal Dowry Case: बिजनेसमैन पति ने पत्नी को किया दहेज के लिए प्रताड़ित,अप्राकृतिक कृत्य भी किया - दहेज और रकम लाने का दबाव

भोपाल में एक बिजनेसमैन पति के साथ ही उसके माता-पिता के खिलाफ दहेड़ प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है. विवाहिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करता रहा.

Businessman husband tortured wife for dowry
बिजनेसमैन पति ने पत्नी को किया दहेज के लिए प्रताड़ित
author img

By

Published : May 22, 2023, 2:27 PM IST

भोपाल। राजधानी मिसरोद थाने में एक महिला ने अपने ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कराया है. युवती की लगभग डेढ़ साल पहले शादी होशंगाबाद रोड पर एक बिजनेसमैन से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उस पर दहेज को लेकर ससुराल के लोग दबाव बनाने लगे. महिला ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला के मायके वाले भोपाल के ही रहने वाले हैं

दहेज और रकम लाने का दबाव : मिसरोद थाना प्रभारी राज बिहारी शर्मा ने बताया कि भोपाल के होशंगाबाद रोड पर एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले बिजनेसमैन परिवार की बहू ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उसकी अरेंज मैरिज हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में तो सब ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर दहेज में और रुपये लाने की मांग शुरू कर दी. उसके परिजनों ने शादी में तय किए गए दहेज के अनुसार दान दिया था. शादी के 6 महीने बाद ही ससुराल पक्ष लोगों ने उस पर और दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पति के साथ सास व ससुर के खिलाफ केस : महिला ने शिकायत में कहा है कि वह अपने मायके के लोगों को परेशान नहीं करना चाहती थी. जब ससुराल पक्ष की प्रताड़ना बढ़ती गई और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा तो उसका सब्र जवाब दे गया. इतना ही नहीं उसका पति उसके अप्राकृतिक कृत्य करने लगा. पुलिस ने महिला के पति व्योम, ससुर विजय व सास सुनीता के खिलाफ धारा 377,498A,506 और दहेज प्रताड़ना एक्ट के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

भोपाल। राजधानी मिसरोद थाने में एक महिला ने अपने ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कराया है. युवती की लगभग डेढ़ साल पहले शादी होशंगाबाद रोड पर एक बिजनेसमैन से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उस पर दहेज को लेकर ससुराल के लोग दबाव बनाने लगे. महिला ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला के मायके वाले भोपाल के ही रहने वाले हैं

दहेज और रकम लाने का दबाव : मिसरोद थाना प्रभारी राज बिहारी शर्मा ने बताया कि भोपाल के होशंगाबाद रोड पर एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले बिजनेसमैन परिवार की बहू ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उसकी अरेंज मैरिज हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में तो सब ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर दहेज में और रुपये लाने की मांग शुरू कर दी. उसके परिजनों ने शादी में तय किए गए दहेज के अनुसार दान दिया था. शादी के 6 महीने बाद ही ससुराल पक्ष लोगों ने उस पर और दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पति के साथ सास व ससुर के खिलाफ केस : महिला ने शिकायत में कहा है कि वह अपने मायके के लोगों को परेशान नहीं करना चाहती थी. जब ससुराल पक्ष की प्रताड़ना बढ़ती गई और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा तो उसका सब्र जवाब दे गया. इतना ही नहीं उसका पति उसके अप्राकृतिक कृत्य करने लगा. पुलिस ने महिला के पति व्योम, ससुर विजय व सास सुनीता के खिलाफ धारा 377,498A,506 और दहेज प्रताड़ना एक्ट के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.