ETV Bharat / state

भोपाल विकास प्राधिकरण ने पेश किया 506 करोड़ 53 लाख का बजट, कई योजनांए शामिल - भोपाल न्यूज हिंदी

भोपाल विकास प्राधिकरण ने अपना बजट पेश कर दिया है. 506 करोड़ 53 लाख के इस बजट में कई योजनाओं को प्रस्तावित किया गया है. बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी की मौजूदगी में यह बजट प्रस्तुत किया गया. 506 करोड़ 53 लाख 41 हजार के इस बजट में 506 करोड़ 23 लाख 80 हजार का व्यय बताया गया है.

Bhopal Development Authority budget pass
विकास प्राधिकरण बजट
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:21 PM IST

बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी

भोपाल। विकास प्राधिकरण के बजट में कई योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं. एक मंजिला और दो मंजिला नए मकान बनाकर बीडीए बेचेगा. कई प्लॉटों को भी बेचा जाएगा. मिसरोद के पास बगली भैरोपुर में 135 भूखंडों का डेवलपमेंट करने के बाद बीडीए विक्रय करेगा. साथ ही मुबारकपुर एयरोसिटी एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को इस बजट में पास किया गया है. भोपाल विकास प्राधिकरण के पुराने पांच प्रोजेक्ट जो चल रहे हैं उन्हें भी इसी साल के अंत तक पूरा करने की बात कही गई है.

वादे पर खरा उतरने का वादा: बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी ने इस बजट पर प्रसन्नता जताई है. उनका कहना है कि, भोपाल विकास प्राधिकरण अपने वादों पर खरा उतर कर दिखाएगा. हम कुछ नए प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इससे जनता का विश्वास बीडीए की ओर बढ़ेगा. वर्तमान में हमारे जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उसमें 5 प्रोजेक्ट हैं. गोदरमऊ में राजा भोज आवासीय योजना, मिसरोद फेस 1, फेस टू में सरदार वल्लभभाई आवासीय योजना के साथ विद्यासागर फेस 2 भी इसमें शामिल है. इस साल इन सभी प्रोजेक्टों के साथ लक्ष्मी नारायण शर्मा एयरोसिटी को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इतनी रहेगी मकान की कीमत: 20 करोड़ की लागत से राजाभोज आवासीय योजना में 272 EWS बन रहे हैं. इनकी कीमत 8 लाख 15000 से 9 लाख 30,000 होगी. कटारा हिल्स में स्वामी विवेकानंद परिसर योजना में बन रहे एक मंजिला मकान की कीमत 45 लाख से लेकर 63 लाख है. इसी तरह विद्यानगर में चल रहे प्रोजेक्ट पर 110 करोड़ खर्च हुए हैं. यहां पर बस स्टैंड के साथ व्यवसायिक परिसर भी है. एयरोसिटी प्रोजेक्ट में 122 दो मंजिला मकान है. इनकी कीमत 50 से 60 लाख रखी गई है.

Bhopal Development Authority से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढे़ं

साढ़े तीन साल बाद बजट पेश: भोपाल विकास प्राधिकरण का यह बजट करीब साढ़े 3 साल बाद बोर्ड की मौजूदगी में आया है. बजट प्रस्तुतीकरण के दौरान बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी के साथ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल लिली और सुनील पांडे भी मौजूद रहे.

बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी

भोपाल। विकास प्राधिकरण के बजट में कई योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं. एक मंजिला और दो मंजिला नए मकान बनाकर बीडीए बेचेगा. कई प्लॉटों को भी बेचा जाएगा. मिसरोद के पास बगली भैरोपुर में 135 भूखंडों का डेवलपमेंट करने के बाद बीडीए विक्रय करेगा. साथ ही मुबारकपुर एयरोसिटी एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को इस बजट में पास किया गया है. भोपाल विकास प्राधिकरण के पुराने पांच प्रोजेक्ट जो चल रहे हैं उन्हें भी इसी साल के अंत तक पूरा करने की बात कही गई है.

वादे पर खरा उतरने का वादा: बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी ने इस बजट पर प्रसन्नता जताई है. उनका कहना है कि, भोपाल विकास प्राधिकरण अपने वादों पर खरा उतर कर दिखाएगा. हम कुछ नए प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इससे जनता का विश्वास बीडीए की ओर बढ़ेगा. वर्तमान में हमारे जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उसमें 5 प्रोजेक्ट हैं. गोदरमऊ में राजा भोज आवासीय योजना, मिसरोद फेस 1, फेस टू में सरदार वल्लभभाई आवासीय योजना के साथ विद्यासागर फेस 2 भी इसमें शामिल है. इस साल इन सभी प्रोजेक्टों के साथ लक्ष्मी नारायण शर्मा एयरोसिटी को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इतनी रहेगी मकान की कीमत: 20 करोड़ की लागत से राजाभोज आवासीय योजना में 272 EWS बन रहे हैं. इनकी कीमत 8 लाख 15000 से 9 लाख 30,000 होगी. कटारा हिल्स में स्वामी विवेकानंद परिसर योजना में बन रहे एक मंजिला मकान की कीमत 45 लाख से लेकर 63 लाख है. इसी तरह विद्यानगर में चल रहे प्रोजेक्ट पर 110 करोड़ खर्च हुए हैं. यहां पर बस स्टैंड के साथ व्यवसायिक परिसर भी है. एयरोसिटी प्रोजेक्ट में 122 दो मंजिला मकान है. इनकी कीमत 50 से 60 लाख रखी गई है.

Bhopal Development Authority से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढे़ं

साढ़े तीन साल बाद बजट पेश: भोपाल विकास प्राधिकरण का यह बजट करीब साढ़े 3 साल बाद बोर्ड की मौजूदगी में आया है. बजट प्रस्तुतीकरण के दौरान बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी के साथ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल लिली और सुनील पांडे भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.