भोपाल। यदि आप शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट के भरोसे हैं तो सावधान हो जाएं. सायबर पुलिस भोपाल ने राजस्थान से एक गैंग के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इसी तरह का विज्ञापन देखकर शादी करने वाले इच्छुक महिला-पुरुष से ठगी की वारदात करता था. ये गैंग मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करके शादी के इच्छुक लोगों का मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाते थे. फिर रिश्ते दिखाने का भी अलग-अलग पैकेज देते थे. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ऐसे लेते थे झांसे में : पैकेज के तहत ढाई हजार रुपये में 25 रिश्ते, 5 हजार में 50 जैसे आफर होते हैं. इसके बाद शादी करने वाले पुरुषों को ऑनलाइन कॉलिंग पर लड़कियों की मीटिंग कराकर रिश्ते कराने का झांसा दिया जाता है. लोगों को ठगने के लिये ऐसे रिश्ते बताये जाते थे, जो शादी के लिये तैयार न हों. जिससे ग्राहक को अधिक से अधिक रुपये वाला पैकेज लेना पड़े. ऐसे ही भोपाल के एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की ठगी की गई है. सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने ठगी करने वाले रघुवीर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मोबाइल व एटीएम कार्ड जब्त : भोपाल के क्राइम उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि अक्टूबर 2021 में सायबर क्राइम को शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुआ. जिसमें मेट्रोमोनियल साइट पर रिश्ता दिखाने के नाम पर करीबन 15 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत की गई. इसके बाद तकनीकी तरीके से जांच कराई गई. मोबाइल नंबर धारक व खाताधारक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जांच के बाद उसमें आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अन्य धाराएं भी बढ़ाई गईं. इसके बाद पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ से कॉल सेंटर चलाने वाले को गिरफ्तार किया. आरोपी रघुवीर से मोबाइल फोन व 7 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.